रायपुर। बिग बॉस 16 का यह हफ्ता काफी इमोशनल और एंटरटेनिंग होने वाला है। शो में कंटेस्टेंट के परिवार के आने के बाद जहां काफी इमोशनल माहौल था, वहीं बिग बॉस के घर में दिग्गज अदाकारा सिमी ग्रेवाल की एंट्री से घर का माहौल मजेदार हो गया. वहीं दूसरी तरफ शुक्रवार भी आ गया है , जिसमें होस्ट सलमान खान फिर से घरवालों को नसीहत देते नजर आएंगे। लेकिन इस बार शो में भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया की एंट्री से शो में कॉमेडी का तड़का देखने को मिलेगा. इतना ही नहीं इस खास मौके पर सलमान भारती के बेटे गोल को खास तोहफा भी देते नजर आएंगे।
यह भी पढ़े – उत्तर बस्तर कांकेर : जवाहर उत्कर्ष विद्यालय में प्रवेश हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन 12 मार्च को
शो के निर्माताओं ने शुक्रवार का वार के आगामी एपिसोड के लिए एक प्रोमो जारी किया जिसमें भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया अपने बेटे ‘गोला’ उर्फ लक्ष्य लिंबाचिया के साथ बिग बॉस 16 में प्रवेश करेंगे। जहां वह सलमान खान और बाकी फैमिली के साथ हैंगआउट करेंगी। प्रोमो में होस्ट सलमान अपने बेटे गोला के साथ शो में हर्ष और भारती का स्वागत करते नजर आ रहे हैं। मंच पर आने के बाद भारती को सलमान का वादा याद आता है और वह कहती हैं, ‘सारे वादे याद है सलमान भाई के। उन्होंने कहा कि वह अपने बच्चे को लॉन्च करेंगे। बाद में, भारती अपने बेटे को मंच पर लाती हैं और उसे सलमान से मिलवाती हैं।
इस बीच, भारती ने लक्ष्य को सलमान की गोद में बिठाया और थकने का नाटक किया। इस पर सलमान कहते हैं, ‘जाहिर है थकोगी यार’। बाद में, सलमान खान अपने ट्रेडमार्क वाला फिरोजा नाम के पत्थर वाला चांदी का कंगन, भारती के बेटे लक्ष्य को लोहड़ी पर गिफ्ट करते नजर आते हैं.। इतना ही नहीं, भारती सलमान के पनवेल वाले फार्महाउस को खाली करने को लेकर भी मजाक करती हैं। वहीं वह अपने बेटे को सलमान के पास छोड़ जाती हैं। सलमान के साथ मस्ती करने के अलावा, भारती और हर्ष बिग बॉस 16 के घर में भी जाते हैं और घरवालों के साथ मस्ती करते नजर आते हैं।