VIDEO : ज्वालामुखी के ऊपर चमकी जोरदार बिजली, कैमरे में कैद हुआ ऐसा नजारा, वीडियो देखकर लोग हैरान रह गए

कुदरत बेमिसाल है। यहां समंदर से लेकर आसमान तक में इतना कुछ होता है कि देखकर अपनी आंखों पर भरोसा नहीं होता। जी हां, चाहे आसमान के ऊपर बादलों की अद्भुत आकृति का बनना हो या आकाश में बिजली का चमकना। यह सब बताता है कि कुदरत ही सबसे पावरफुल है! सोशल मीडिया पर एक भयानक और ‘विनाश लीला’ वाला दृश्य वायरल हो रहा है।

दरअसल, इस वीडियो में एक ज्वालामुखी के ऊपर कुछ ऐसे बिजली चमकी कि वह देखकर पब्लिक स्तब्ध रह गई। क्योंकि भैया… ऐसा दृश्य साइंस फिक्शन मूवी में ही देखने को मिलता है। जहां पहली नजर में कुछ लोगों को यह फेक लगा, तो कुछ ने कहा कि यह बिजली ज्वालामुखी से उत्पन्न हुई है। लेकिन यह हमारी नजरों का धोखा है। क्योंकि जब बादलों से घिरे ज्वालामुखी की चोटी पर आसमान से बिजली चमकी तो दृश्य ऑप्टिकल इल्यूजन सा हो गया।

दस जुलाई को तूफान के दौरान डेरिक स्टील ने इस अद्भुत दृश्य को कैमरे में कैद किया था। उन्होंने बताया- मैं फटाक से अपनी मोटरसाइकिल से उतरा और वीडियो बनाने लगा। मैंने जैसे ही रिकॉर्डिंग शुरू की तो ऐसी बिजली चमकी की मैं भी हक्का-बक्का रह गया। हालांकि, यह बिजली ज्वालामुखी के ठीक ऊपर नहीं गिरी थी बल्कि यह एक भ्रम था। ज्वालामुखी की दो चोटियां ‘पिको मेयरल’ (Pico Mayor) और ‘येपोकापा’ (Yepocapa) दोनों बादलों में घिरी हुई थीं जब बिजली चमकी।

10 जुलाई का वीडियो अब हुआ वायरल

यह वीडियो ‘एक्स’ हैंडल @accuweather से शनिवार, 18 अगस्त को पोस्ट किया गया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा – यह कोई ऑप्टिकल इल्यूजन नहीं है! ग्वाटेमाला में Acatenango ज्वालामुखी बिजली उत्पन्न करते हुए। उन्होंने अगले ट्वीट में बताया कि यह घटना ग्वाटेमाला के एंटीगुआ में 10 जुलाई को डेरिक स्टील द्वारा कैमरे में कैप्चर की गई थी। अबतक इस ट्वीट को 6 लाख 86 हजार से अधिक व्यूज, साढ़े छह हजार से ज्यादा लाइक्स और लगभग दो हजार यूजर्स ने इसे री पोस्ट किया है। साथ ही, कुछ यूजर्स ने कमेंट करते हुए इसे भयावह, तो कुदरत का करिश्मा बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button