रायपुर। धर्मनगरी जोशीमठ भूस्खलन का मामला प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंच गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव पी.के. मिश्रा की अध्यक्षता में रविवार को पीएमओ में बड़ी बैठक होगी. इस बैठक में जोशीमठ के मुद्दे पर चर्चा होगी. जोशीमठ संकट के बीच प्रधानमंत्री कार्यालय में होने वाली इस बैठक में पीएम मोदी के प्रधान सचिव पी.के. मिश्रा के अलावा आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे। बता दें कि ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है. जोशीमठ के लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए शंकराचार्य धर्मनगरी पहुंचे।
जोशीमठ भूस्खलन का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी. उसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय में एक बड़ी बैठक होगी और पीएमओ में होने वाली बैठक में बड़ा फैसला होने की उम्मीद है. साथ ही इस संकट की गंभीरता और इससे निपटने के तरीकों पर भी चर्चा होने की संभावना है. आपको बता दें कि घरों और सड़कों में भारी दरारें आने से जोशीमठ में दहशत का माहौल है. मामले का पता चलने के बाद सभी तरह के विकास कार्यों को तत्काल रोक दिया गया।