ढाका/अहमदाबादः भारत की अग्रणी अडाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अडाणी ने ने गोड्डा में अल्ट्रा सुपर-क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट से बंगलादेश को बिजली आपूर्ति की पूर्ण लोड की शुरुआत करने के बाद बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से ढाका में मुलाकात की। झारखंड का गोड्डा यूएससीटीपीपी, जो कि अंतरराष्ट्रीय विद्युत परियोजनाओं में अडाणी समूह के प्रवेश का प्रतीक है और देश की पहली चालू अंतरराष्ट्रीय विद्युत परियोजना है जहां उत्पादित विद्युत का शत-प्रतिशत दूसरे देश को आपूर्ति किया जाता है।
अडाणी ने ट्वीट कर कहा कि, 1600 मेगावाट अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल पावर प्लांट के पूर्ण लोड का शुभारंभ एवं हैंडओवर पर प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात करके सम्मानित महसूस करता हूं और भारत और बांग्लादेश की समर्पित टीमों को सलाम करता हूं, जिन्होंने कोविड महामारी के बावजूद साढ़े तीन वर्षों के रिकॉर्ड समय में इसे चालू किया है। गत छह अप्रैल को गोड्डा संयंत्र की 800 मेगावाट की पहली इकाई ने अपना वाणिज्यिक परिचालन शुरू किया। दूसरी इकाई भी 800 मेगावाट क्षमता के सात 26 जून को चालू हुई।
गोड्डा यूएससीटीपीपी के चालू होने के साथ, अडाणी समूह ने विश्वस्तरीय परियोजना प्रबंधन क्षमताओं का शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया है। कोविड महामारी के दौरान रिकॉर्ड समय मे इस परियोजना का चालू होना इस बात का प्रमाण है कि इन क्षेत्रों में अडाणी समूह की क्षमता वास्तव में विश्वस्तरीय है।
गोड्डा यूएससीटीपीपी का चालू होना अडाणी समूह और बीपीडीबी के लिए तथा भारत-बंगलादेश दोनों देशों के बीच घनिष्ठ सहयोग और मजबूत आर्थिक संबंधों की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। अडाणी पावर बंगलादेश में कम लागत और निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने तथा वहां आर्थिक वृद्धि एवं समृद्धि का भागीदार बना है। इस सहयोग से वहां के उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और बंगलादेश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।