कर्क राशि में गोचर करेंगे सूर्य, रविवार से चमकेगा इन राशियों का भाग्य
वैदिक ज्योतिष में सूर्य देव को ग्रहों का राजा और सबसे शक्तिशाली माना गया है। इन्हें आत्मा और पिता का कारक माना गया है। सूर्य सरकारी नौकरी, सरकार, उच्च पद और शासन का कारक होता है। सूर्य देव के गोचर से पिता, आत्मा, प्रशासन, नौकरी और मान- सम्मान से जुड़े परिणाम मिलेंगे। सूर्य देव के कर्क राशि में गोचर करने से 4 राजयोगों का निर्माण भी होनेवाला है। इनसे कुछ राशियों के जातकों के लिए भाग्योदय के योग बन रहे हैं। लेकिन उससे पहले जानते हैं कि ये गोचर कब हो रहा है और इसका आम जनजीवन पर क्या प्रभाव पड़नेवाला है।
कब होगा गोचर?
सूर्य देव, 16 जुलाई की सुबह 4:59 बजे कर्क राशि में गोचर करेंगे। यहां पर वह 17 अगस्त की दोपहर 13:27 बजे तक रहेंगे औरउसके बाद अपनी स्वराशि सिंह में प्रवेश कर जाएंगे। कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा होता है, जो सूर्य का मित्र माना जाता है। लेकिन कर्क राशि जल तत्व प्रधान है और सूर्य अग्नि तत्व का प्रतिनिधित्व करते हैं। ऐसे में इस राशि में जाने पर सूर्य की गर्मी कुछ शांत होगी और उग्रता के स्थान पर भावनात्मक परिणाम बढ़ेंगे। इस दौरान आप शांत दिमाग से और दिल से फैसले ले सकेंगे। जिनकी राशि में सूर्य प्रबल है, उनके व्यवहार में सौम्यता आएगी और रचनात्मकता में वृद्धि होगी। सूर्य का एक माह का यह गोचर कुछ जातकों के लिए बहुत शुभ परिणाम लेकर आएगा।
वृष राशि
सूर्य देव का कर्क राशि में प्रवेश, वृष राशि के जातकों को शुभ साबित हो सकता है। सूर्य देव आपकी गोचर कुंडली में चतुर्थ भाव के स्वामी हैं और तीसरे भाव में गोचर कर रहे हैं। आपकी कुंडली में दशम भाव में शनि की वजह से शश महापुरुष राजयोग पहले से ही है। ऐसे में इन राजयोगों से आपको कारोबार या नौकरी के क्षेत्र में विशेष सफलता मिल सकती है। साथ ही आकस्मिक धनलाभ के योग भी बन रहे हैं। इस अवधि में आपको छोटी-छोटी यात्राएं करनी पड़ सकती है।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए सूर्य का गोचर शुभ साबित हो सकता है। सूर्य आपकी राशि में द्वादश भाव के स्वामी हैं और ग्यारहवें भाव में गोचर कर रहे हैं। आपकी राशि का स्वामी बुध भी इसी स्थान पर है। ऐसे में लाभ भाव में बुधादित्य योग का बनना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। आपको विदेश से बड़ी आय मिल सकती है। निवेश, कारोबार, सट्टा आदि से अचानक लाभ की प्राप्ति हो सकती है। नौकरी करनेवालों को आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं। जो लोग राजनीति से जुड़े हुए हैं, उनको किसी पद की प्राप्ति हो सकती है और आय में वृद्धि हो सकती है।
वृश्चिक राशि
आप लोगों के लिए सूर्य देव का राशि परिवर्तन भाग्योदय लेकर आ रहा है। सूर्य और बुध आपके भाग्य स्थान पर गोचर कर रहे हैं। ऐसे में आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। साथ ही इस अवधि में कारोबार या नौकरी के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है या घर से दूर जाना पड़ सकता है। लेकिन ये आपके करियर के लिए बहुत लाभदायक होगा। नौकरी पेशा जातकों के करियर में अच्छी तरक्की होगी और पद व प्रभाव में भी अच्छी वृद्धि होगी। इस समय आपके घर या परिवार में कोई मांगलिक या धार्मिक कार्यक्रम हो सकता है।
कुंभ राशि
सूर्य के इस गोचर से कुंंभ राशि के जातकों के भी अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। आपकी राशि से छठे भाव में सूर्य और बुध गोचर कर रहे हैं। यहां सूर्य और बुध बलवान होते हैं। इस अवधि में आपको रोग और ऋण से मुक्ति मिल सकती है। कोर्ट-कचहरी के मामले में आपको सफलता मिलेगी और आप शत्रुओं पर विजय प्राप्त करेंगे। सेहत भी अच्छी रहेगी, क्योंकि सूर्य इस भाव में निरोगता देते हैं। बुध के प्रभाव से त्वचा संबंधी समस्या हो सकती है। नौकरी पेशा जातकों को इस अवधि में अच्छे अवसर मिलेंगे।