फ्लूडराबिन खरीदने के नाम पर 20 लाख की ठगी, नाइजीरियन ठग दिल्ली से गिरफ्तार
रायपुर : राजधानी पुलिस ने देशभर में लाखों रुपए की ठगी करने वाले एक विदेशी नागरिक को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। नाइजीरियन ठग ने अलग-अलग तरह से प्रलोभन और लुभावना झांसा देकर देशभर में कई लोगों को अपना शिकार बनाया। लाखों रुपये की ठगी को अंजाम दिया है। आरोपी ठग अलग-अलग तरीके से लोगों का भरोसा जीतकर ठगी की वारदात को अंजाम देता था। पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय नागरिक को दिल्ली से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर लाई है।
नाइजीरिया ठग आरोपी वॉल्टर चुक्वेबुका लुईस के कब्जे से 12 नग मोबाइल फोन, 7 नग सिम कार्ड और साढ़े 6 हजार रुपए बरामद किया गया है। आरोपी ने फ्लूडराबिन खरीदने के नाम पर पीड़ित से व्हाटसएप कॉल कर अपना शिकार बनाया। प्रार्थी से बीस लाख दस हजार रुपए ऐंठ लिए। वह अलग-अलग व्यक्तियों के नाम और मोबाइल नंबरों से फोन कर अपने झांसे में लेता था।
हाउसिंग बोर्ड कालोनी सड्डू रायपुर निवासी तरुण कुमार देवांगन ने विधानसभा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराकर मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 28 अक्टूबर से 31 मार्च तक के मध्य मोबाइल नंबर 447476878202, 16592105837, 447895682998 के धारक अज्ञात महिला ने प्रार्थी के मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप कॉल कर एक प्रोडेक्ट के माध्यम से पैसा कमाने की स्कीम बताई और प्रार्थी को दो मोबाइल नंबर 87940-27380. 6913419485 दिया, जो तरूण एग्रो नाम जिसका पूर्ण पता तरूण एग्रो 565 सेक्टर-37, पेस सिटी-2 जी.जी.एन. 122007 खण्डसा गुरुग्राम हरियाणा था। प्रार्थी ने उक्त मोबाईल नंबर में बात करने पर धारक ने एक लीटर फ्लूडराबिन खरीदने के लिये कहा। जिसे उन्होंने दिल्ली में लेकर आने कहा गया। जिसका मूल्य 63,000 रुपए बताया।
कई एकाउंट में मंगवाए रुपए
पीड़ित व्यक्ति 22 नवंबर 2022 को दिल्ली गया, जहां डां. वाल्टर जिसका नं.- 88260-86165 था उसे देने कहा गया, जो कि डीटीडीसी कुरियर के माध्यम से प्रोडक्ट प्रार्थी के पते पर आया। उसे देने के बाद उन्होंने 200 डॉलर प्रार्थी को दिया गया और प्रार्थी को कहा गया कि मैं इसको चेक करके बताऊंगा कि सही प्रोडक्ट है या नहीं और उसके बाद उसे वापस घर जाने को कहा गया। प्रार्थी जब रायपुर अपने घर वापस आ रहा था तो उनका मैसेज आया कि उनका प्रोडक्ट सही है। अतः उन्हें 50 लीटर और प्रोडक्ट चाहिए। प्रार्थी पैसों के लिये कहा तो उन्होंने डॉलर को कन्वर्ट करके देने को कहा। इस तरह से अलग-अलग खाते में कुल बीस लाख दस हजार रुप की ठगी की। रायपुर पुलिस ने दिल्ली में आरोपी को हिरासत में लेकर कड़ाई पूछताछ करने पर उसने अपराध करना कबूल कर लिया।