अबू धाबी : संयुक्त अरब अमीरात के अजमान की एक आवासीय इमारत में सोमवार रात को भयानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि अधिकारियों को उस पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियों को भेजना पड़ा। अजमान पुलिस के मुताबिक, घटना ‘अजमान वन कॉम्प्लेक्स’ के टावर-2 की है। खबरों की मानें फायर डिपार्टमेंट और स्थानीय पुलिस अधिकारियों की ओर से चलाए गए बड़े स्तर के अभियान के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। पुलिस के मुताबिक फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है।
आग लगने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रहा है। इसमें एक बहुमंजिला इमारत आग की लपटों से घिरी दिखाई दे रही है। इमारत से गिरता हुआ मलबा भी साफ नजर आ रहा है जिसे कुछ लोग खड़े देख रहे हैं। अजमान पुलिस ऑपरेशन्स के डायरेक्टर जनरल अब्दुल्ला सैफ अल मटरूशी ने कहा कि दुर्घटना स्थल पर एक मोबाइल पुलिस स्टेशन स्थापित किया गया जिससे नुकसान को रिपोर्ट करने और साइट को सुरक्षित करने में मदद मिली।
बढ़ गई हैं इमारत में आग लगने की घटनाएं
यह घटना आंतरिक मंत्रालय की एक रिपोर्ट के लगभग तीन दिन बाद हुई जिसमें पिछले कुछ वर्षों में इमारत में आग लगने की घटनाओं में बड़ी वृद्धि की चेतावनी दी गई थी। संबंधित मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, सिविल डिफेंस टीमों ने 2022 में 3,000 से अधिक घटनाओं पर अपनी प्रतिकिया दी जिसमें 2,169 घटनाएं इमारत में आग लगने की थीं। यह आंकड़ा 2021 में 2,090 से 3 प्रतिशत अधिक और 2020 में 1,968 से 10 प्रतिशत अधिक था।
अप्रैल में हो गई थी 16 की मौत
मंत्रालय ने कहा कि ज्यादातर आग आवासीय क्षेत्रों में लगी जिनमें से 1,385 घटनाएं घरों और अपार्टमेंट्स में हुईं। अप्रैल में दुबई के अल रास में अल खलीज स्ट्रीट के पास एक पांच मंजिला अपार्टमेंट बिल्डिंग में आग लगने से 16 लोगों की मौत हो गई और नौ घायल हो गए थे। शारजाह सिविल डिफेंस के प्रमुख सामी अल नकबी के अनुसार, ‘आग लगने के ये आंकड़े सुरक्षा नियमों के पालन की अहमियत को रेखांकित करते हैं।’