सॉफ्टवेयर डेवलेपर की नौकरी गई तो बन गया रैपिडो ड्राइवर, नौकरी ढूंढने का तरीका हुआ वायरल

बेंगलरु : सोशल मीडिया पर एक यूजर ने ट्वीट शेयर किया है, जिसमें उसने बताया है कि एक सॉफ्टवेयर डेवलेपर की नौकरी छूट गई है और अब वह अपने खर्चे पूरे करने के लिए रैपिडो बाइक चला रहा है। ट्वीट में रैपिडो बाइक के ड्राइवर की मदद करने की अपील की गई है। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट खूब वायरल हो रही है।

क्या है मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बेंगलुरु में रहने वाला श्रीनिवास रापोलु एक जावा डेवलेपर है। वह मशहूर आईटी कंपनी एचसीएल में नौकरी कर रहा था लेकिन कुछ दिनों पहले उसकी नौकरी चली गई। कुछ दिन श्रीनिवास ने नौकरी ढूंढने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिलने पर युवक ने अपना खर्च चलाने के लिए रैपिडो के साथ बतौर ड्राइवर जुड़ गया।

नौकरी ढूंढने का गजब तरीका निकाला

इसके बाद युवक ने नौकरी ढूंढने का गजब तरीका निकाला। दरअसल युवक अपनी बाइक पर जाने वाले अपने ग्राहकों को बताया कि वह जावा डेवलेपर है और उनसे कोई नौकरी बताने की अपील करता। उसकी यह तरकीब काम कर गई। एक युवक ने उसकी कहानी को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। साथ ही युवक का रिज्यूमे भी सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।

यह पोस्ट वायरल हो गई। लोग इस पर मिलीजुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोग इसे सिर्फ प्रचार पाने का तरीका बता रहे हैं तो कुछ लोग सच में युवक की कोशिश से प्रभावित हैं। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स युवक को नौकरी दिलाने में मदद की बात कह रहे हैं। यहां तक कि एचसीएल कंपनी तक भी यह मामला पहुंच गया है। जिसके बाद कंपनी ने हरसंभव मदद का वादा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button