रायपुर Iकलेक्टर डॉ. भूरे ने राज्य स्तर पर छत्तीसगढ़ ओलम्पिक की तैयारियों की समीक्षा की
इंडोर स्टेडियम में 8 जनवरी से 10 जनवरी तक चलेंगी प्रतियोगिताएं
कलेक्टर ने आयोजन की सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये.
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे आज बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आठ जनवरी से शुरू हो रहे ओलम्पिक की छत्तीसगढ़िया राज्य स्तरीय तैयारियों की समीक्षा करने पहुंचे। वहां उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को छत्तीसगढ़ ओलम्पिक के लिए समय से पहले सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए।
प्रतियोगिताएं राजधानी रायपुर के तीन स्थानों
- बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम.
- आउटडोर स्टेडियम व
- सप्रे शाला मैदान में होंगी।
इस खेल आयोजन में प्रदेश भर से करीब 2000 प्रतिभागी और अधिकारी-कर्मचारी हिस्सा लेंगे।
इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी, सीएसआईडीसी, खेल विभाग, नगर पालिका प्राधिकरण सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.
कलेक्टर ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों-अधिकारियों, प्रशासकों-अंपायरों की जानकारी लेकर खिलाड़ियों की सुरक्षा, भोजन की व्यवस्था और सुचारू संचालन के लिए सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए.
कलेक्टर ने नगर निगम कार्यालय के अधिकारियों को परिसर की पूर्ण सफाई एवं खेल के मैदान की पूर्ण सफाई के लिए मंच, पोस्टर, बैनर, झंडा, माइक्रोफोन, ध्वनि एवं प्रकाश, जेनरेटर, लाइम मार्किंग, मोबाइल एवं अस्थायी शौचालय, पेयजल टंकी उपलब्ध कराने को कहा।
उन्होंने आगे आवश्यक चिकित्सा और नर्सिंग स्टाफ, दवाएं, एम्बुलेंस, प्रतिभागियों के लिए ओआरएस घोल का प्रावधान और साइट पर दमकल वाहनों की तैनाती के निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से समन्वय बनाकर काम करने को कहा।
छत्तीसगढ़ स्टेट ओलम्पिक का समापन 10 जनवरी को शाम 5 बजे होगा।