रायपुर I मिलेट्स से बने लंच ने मुख्यमंत्री बोले: रागी का हलवा लाजवाब है जल्द ही मंत्रालय और संभागीय सी-मार्ट में खुलेंगे मिलेट्स कैफे:
मुख्यमंत्री रागी के पकोड़े,कोदो के भजिये और कुटकी के फरे का जाएकेदार स्वाद लिया विधायको ने बाजरे की कढ़ी ज्वार की रोटी और कोदो की ड्राईफ्रूट् खीर से सजी थाली,विधानसभा में विधायको के लिए हुवा मिलेट्स लंच का आयोजन.
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आमंत्रण पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्यों ने बुधवार को मिलेटस से बने व्यजनो का लुफ्त उठाया
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि उन्होंने सभी व्यजन का लुफ्त उठाया उन्होंने कहा की मुझे रागी का हलवा बहुत पसंद आया I