रायपुर I सोने की कीमत में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। नए साल में सोने का भाव फिर रिकॉर्ड स्तर के करीब आ गया। अगस्त 2020 में सोना 56,200 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा था। मंगलवार को खत्म हुए कारोबारी सत्र में सोना 55,581 रुपये प्रति 10 ग्राम तक चला गया। आने वाले समय में सोने की कीमत बढ़कर 62,000 रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है। इतना ही नहीं चांदी की कीमत 80,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर तक जा सकती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आजादी के समय या बाद में सोने की कीमत क्या रही होगी ?
1959 का एक ज्वैलरी बिल वायरल हो गया है
हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर रेस्तरां बिल, मोटरसाइकिल बिल और बिजली बिल वायरल हो रहा है। उसके बाद अब 1959 के सोने के आभूषण का बैंकनोट (बिल ) वायरल हो रहा है। 63 साल पुराने इस बिल को देखने से पता चलता है कि खरीदार ने सोने और चांदी दोनों के आभूषण खरीदे। यूजर्स छह दशक से ज्यादा पुराने इस अकाउंट को देखने और उसमें लिखे सोने-चांदी के रेट देखने के लिए काफी उत्सुक हैं।
72 साल पहले सोना 99 रुपए था
आजादी के समय 1950 में सोने का रेट 99 रुपये प्रति 10 ग्राम था। उनके नौ साल के खाते को देखें तो पता चलता है कि उस समय सोना 113 रुपये प्रति 10 ग्राम था। हालांकि, एक साल बाद मीडिया रिपोर्ट करता है कि सोने की कीमत 112 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 1970 में यह दर बढ़कर 184.50 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई।
कुल बिल 909 रुपए का
वायरल हुए 1959 के इस बिल में 621 रुपये और 251 रुपये के सोने के आइटम का जिक्र है . इसके अलावा 12 रुपए चांदी और 9 रुपए अन्य सामान है। कुल बिल 909 रुपए है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस बिल की स्थिति भी काफी खराब नजर आ रही है. इस बिल में एक टैक्स का भी जिक्र किया गया है। लेकिन यह पूरी तरह से हाथ से लिखा गया है।