रायपुर I बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने बहुत ही कम समय में इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बनाई है. ‘धड़क’ से हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने वाली जाह्नवी कपूर बी-टाउन की मशहूर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। जाह्नवी कपूर की लोकप्रिय फिल्म पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के ट्रेलर ने सबका ध्यान खींचा था. फिल्म में जाह्नवी की कमाल की एक्टिंग की काफी तारीफ भी हुई थी. इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। लेकिन वही जाह्नवी कपूर की फिल्म अब ओटीटी नेटफ्लिक्स प्लेटफॉर्म पर धमाल मचा रही है.
जाह्नवी कपूर की यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर धमाल मचा रही है
सस्पेंस खत्म करते हुए हम आपको बताएंगे कि जाह्नवी कपूर की कौन सी फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। दरअसल, जाह्नवी कपूर की ‘मिली’ पिछले साल 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। एक सच्ची घटना पर आधारित, फिल्म ने सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, जिससे जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही।
हाल ही में ‘मिली’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। आलम यह है कि जाह्नवी कपूर की ‘मिल्ली’ रिलीज के कुछ दिनों बाद ही नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है। नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ‘मिली’ को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस मामले की जानकारी खुद जाह्नवी ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी।
‘मिली’ इन फिल्मों से आगे निकल गई है
ओटीटी नेटफ्लिक्स प्लेटफॉर्म पर हाल ही में रिलीज हुई फिल्मों की बात करें तो इसमें जाह्नवी कपूर की ‘मिली’, बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और हम कुरैशी की ‘डबल एक्सएल’ और विजय सेतुपति की सुपरहिट साउथ सुपरस्टार शामिल हैं. फिल्म “डीएसपी” शामिल है। ऐसे में जान्हवी कपूर की मिली डबल एक्सएल और डीएसपी को पछाड़ नेटफ्लिक्स पर नंबर वन ट्रेंडिंग फिल्म बन गई।