heml

कबाड़ी ने उधारी दिए पांच हजार रुपये मांगे तो डंडा कुल्हाड़ी मारकर ली जान, पत्थर बांधकर कुएं में फेंका शव

अंबिकापुर  : शहर में उधार की रकम वापस मांगने पर युवक ने एक कबाड़ी की हत्या कर दी। आरोपी ने डंडे से कबाड़ी को बुरी तरह से पीटा, फिर कुल्हाड़ी से वारकर उसकी जान ले ली। इसके बाद शव को पत्थर से बांधकर कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने गुरुवार को कुएं से शव बरामद किया था। मामला गांधी नगर थाना क्षेत्र का है।

ग्रामीणों ने वारदात की आशंका से दी थी सूचना

एएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि सात जून की रात ग्राम चिखलाडीह, नर्मदापुर के स्थानीय ग्रामीणों ने किसी आपराधिक वारदात की आशंका से सूचना दी थी। बताया था कि गांव के रहने वाले संजीव दास के मकान में विवाद की आवाज आ रही है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो संजीव दास के मकान का निरीक्षण किया। जांच के दौरान खून के छींटे मिले, जिसे छिपाने के लिए मिट्टी से लिपाई की गई थी। इस पर पुलिस ने गुरुवार को गांव में सर्चिंग ऑपरेशन चलाया।

पुलिस ने कुएं से बरामद किया शव

जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल से कुछ दूरी पर स्थित खेत में बने कुएं से एक शव बरामद हुआ। युवक की शिनाख्त बिहार के गया निवासी कबाड़ व्यवसायी सुधीर साव (38) के रूप में हुई। वह बौरीपारा में रहकर कबाड़ का काम करता था। इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया और पूछताछ शुरू की। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि संजीव दास उर्फ़ संचू पनिका घटना वाली रात खेत की ओर जाते देखा गया था। इस पर पुलिस ने उसके घर दबिश दी, पर वह नहीं मिला। इसके बाद दो विशेष टीमों ने उसे धर दबोचा।

पांच हजार रुपये वापस करने की कर रहा था जिद

एएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि संजीव दास ने पूछताछ में बताया कि, सुधीर साव से उसकी पुरानी पहचान थी। सुधीर का उसके घर भी आना-जाना था। कुछ दिनों पहले उसने सुधीर से पांच हजार रुपये उधार लिए थे। इसे लेकर सुधीर उसके घर आता-जाता रहता था। घटना वाली शाम भी सुधीर उधार दी गई रकम मांगने पहुंचा। उसने रुपये आज ही देने की जिद की, जिसपर दोनों के बीच विवाद हो गया। तब संजीव दास ने डंडे और कुल्हाड़ी से सुधीर की हत्या कर दी। रात को शव को कंधे पर ढोकर कुएं में फेंक दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button