त्रिकोणीय प्रेम सम्बन्ध में हुई थी युवक की हत्या, प्रेमी गिरफ्तार, रसूखदार परिवार की युवती को बचाने का आरोप

बिलासपुर : यूपीएससी  की कोचिंग कर रहे अंबिकापुर छात्र की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है और युवती के प्रेमी समेत तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया है। लेकिन, पुलिस के पास अभी भी छात्र के पिता के सवालों का जवाब नहीं है। पुलिस यह भी तय नहीं कर पाई है कि आखिर लाश घटनास्थल गुंबर पेट्रोल पंप के पास कैसे पहुंची।

इधर, पुलिस की जांच से असंतुष्ट साहू समाज ने दिनदहाड़े हुई इस हत्याकांड की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। साथ ही रसूखदार लड़की के परिवार वालों को बचाने का आरोप लगाया है। हत्याकांड में आरोपी युवकों के पकड़े जाने के बाद सोशल मीडिया में पुलिस पर छोटे लोगों को फंसाकर बड़े लोगों को बचाने के आरोप जैसे मेसेज भी वायरल हो रहे हैं।

बीते मंगलवार को बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे में छात्र की लाश मिलने के बाद पुलिस ने अब तीन युवकों को गिरफ्तार कर इस केस को रफादफा कर दिया है। एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल ने दावा कि है त्रिकोणीय प्रेम संबंध के चलते छात्र यश साहू की हत्या की गई थी। लेकिन, पुलिस की कहानी किसी के गले नहीं उतर रही है।

क्योंकि, पुलिस ने कार एक कार जब्त किया है। उसी कार से हमलावरों ने यश के मोबाइल को रेलवे स्टेशन के पास फेंका था। पुलिस के पास मृतक यश के पिता के कई ऐसे सवाल हैं, जिसका जवाब नहीं है। यहां तक छात्र की बेदर्दी से पिटाई के बाद उसे ऑटो में बैठाने का दावा किया जा रहा है। लेकिन, यश की लाश गुंबर पेट्रोल पंप के पास कैसे पहुंची, इस पर पुलिस अभी जांच की बात कह रही है।

पुलिस बोली- त्रिकोणीय प्रेम संबंध, जबकि परिजनों ने कहा लड़की से नहीं था संबंध

पुलिस ने जांच के दौरान मंगला चौक स्थित कोंचिग इंस्टीट्यूट के सीसीटीवी कैमरा सहित शहर के अलग-अलग स्थानो में लगे सीसीटीवी  कैमरों की बारीकी से जांच करने का दावा किया है। इसी के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह भी बताया कि मृतक छात्र का चकरभाठा क्षेत्र की एक युवती से प्रेम संबंध था। उसी युवती से चकरभाठा के युवक राहुल नामदेव से भी संबंध था। राहुल नामदेव हमेशा कोचिंग सेंटर के आसपास अपनी प्रेमिका को देखने जाता था।

इसी दौरान उसे पता चला कि उसकी प्रेमिका युवती यश साहू के साथ भी प्रेम करती है। राहुल ने यश साहू को अपनी प्रेमिका से दूर रहने की चेतावनी भी दी थी। इधर, यश के परिजनों का कहना है कि यश का किसी लड़की से कोई संबंध नहीं था। बल्कि, संदेही लड़की ही यश के करीब आने की कोशिश कर रही थी। इस हत्याकांड में परिजनों ने युवती और उसके रिश्तेदारों के शामिल होने का आरोप लगाया है। कहा जा रहा है कि लड़की किसी दुबे फैमिली से है और उसके रिश्तेदार व्यापारी और राजनीतिक रसूखदार हैं।

प्रेमिका के साथ यश को देखकर सबक सिखाने बनाया प्लान

पुलिस का यह भी कहना है कि आरोपी राहुल नामदेव घटना के दिन भी कोचिंग सेंटर पहुंचा था, जहां उसने अपनी प्रेमिका को यश साहू के साथ देख लिया। इस दौरान उसने अपनी प्रेमिका से झगड़ा किया।

फिर गुस्से में आकर उसने यश साहू को सबक सिखाने का प्लान बनाया। इसके मुताबिक आरोपी राहुल नामदेव ने यश साहू को कोचिंग सेंटर से बुलाया। स्कूटी में बैठाकर चकरभाठा ले गया, जहां नयापारा में एक बंद पड़े ढाबे में उसने यश साहू की बेरहमी से पिटाई की।

फिर अपने दो दोस्त विनय सांडिल्य और उमेश वर्मा को भी लाठी-डंडा लेकर बुलाया और तीनों ने मिलकर बेल्ट और डंडों से ताबड़तोड़ वार किया, जिससे यश अधमरा हो गया। उसके बाद आरोपी राहुल नामदेव को यह आभास हो गया कि यश की मृत्यु हो सकती है तब उसने हत्या के जुर्म से बचने के लिये यश साहू को उसी हालत में स्कूटी में बैठाकर चकरभाठा मोड़ ले गया और ऑटो में बैठाकर उसे भेज दिया। इसके बाद यश की लाश गुंबर पेट्रोल पंप के पास मिली। पुलिस ने इस केस में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds