Zara Hatke Zara Bachke ने छठे द‍िन दिखाई ताकत, कहीं Transformers न बिगाड़ दे सारा गेम!

मुंबई : ‘जरा हटके जरा बचके’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर रिलीज के छठे दिन भी मजबूत पकड़ बनाए रखी है। विक्‍की कौशल और सारा अली खान की इस रोमांटिक-कॉमेडी ने साबित किया है कि यह फिल्‍म दर्शकों को रिझाने में कामयाब हो चुकी है। हालांकि, मंगलवार के मुकाबले बुधवार को फिल्‍म की कमाई में थोड़ी गिरावट जरूर आई है, लेकिन यह महज 9% है। दूसरी ओर, अदा शर्मा की विवादित फिल्‍म ‘द केरल स्‍टोरी’ अब अपने आख‍िरी सफर पर है। बुधवार को इस फिल्‍म की कमाई में एक बार फिर 30% की गिरावट आई है। बीते सोमवार से यह ऑल टाइम ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म करोड़ों से लुढ़कर लाखों में कारोबार कर रही है।

Zara Hatke Zara Bachke Collection Day 6: लक्ष्‍मण उतेकर के डायरेक्‍शन में बनी ‘जरा हटके जरा बचके’ के सामने बॉक्‍स ऑफिस पर इस वक्‍त ‘द केरल स्‍टोरी’ और एनिमेशन फिल्‍म ‘स्‍पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्‍पाइडर-वर्स’ है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्‍म ने छठे दिन बुधवार को 3.51 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। एक दिन पहले मंगलवार को फिल्‍म ने 3.87 करोड़ रुपये की कमाई की थी। छह दिनों में 34.11 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जो बॉक्‍स ऑफिस पर छाई मौजूदा सुस्‍त हालात को देखते हुए बहुत बेहतर कही जा सकती है।

‘उरी’ के बाद Vicky Kaushal की दूसरी सबसे बड़ी फिल्‍म

‘उरी: द सर्जिकल स्‍ट्राइक’ के बाद ‘जरा हटके जरा बचके’ लीड रोल में विक्‍की कौशल की दूसरी सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फिल्‍म बनती हुई नजर आ रही है। ‘उरी’ ने अपने पहले वीकेंड में 35.92 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया था। ‘जरा हटके जरा बचके’ उसके पीछे-पीछे चल जरूर रही है, लेकिन यह भी सच है कि यह ‘उरी: द सर्जिकल स्‍ट्राइक’ की तरह 244.00 करोड़ रुपये की लाइफटाइम कमाई तक नहीं पहुंच पाएगी। दोनों फिल्‍मों का जॉनर अलग-अलग है।

‘जरा हटके जरा बचके’ बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन रिपोर्ट:

शुक्रवार, पहला दिन- 5.49 करोड़ रुपये,
शनिवार, दूसरा दिन- 7.20 करोड़ रुपये,
रविवार, तीसरा दिन- 9.90 करोड़ रुपये,

सोमवार, चौथा दिन- 4.14 करोड़ रुपये,
मंगलवार, 5वां दिन- 3.87 करोड़ रुपये,
बुधवार,छठा दिन- 3.51 करोड़ रुपये,
छह दिनों में कुल कमाई- 34.11 करोड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button