सर्वाइवल किट लेकर कंटेस्टेंट्स करेंगे प्रवेश, हैरत में डाल देगा इस बार का कॉन्सेप्ट

मुंबई : बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) के दूसरे सीजन को लेकर कई दिनों से चर्चा बनी हुई है। इस शो के कुछ कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ चुके हैं, जिनमें आवेज दरबार और महेश पुजारी का नाम शामिल है।  बिग बॉस ओटीटी का सेकेंड सीजन पहले से काफी अलग होने वाला है। इस बार कंटेस्टेंट्स को जंगल की थीम पर बने घर में रहना होगा।

सर्वाइवल किट से करना होगा गुजारा

लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, आवेज दरबार और महेश पुजारी को जंगल में सर्वाइव करने के लिए सर्वाइवल किट दिया जाएगा। यह वो किट होगा, जिसमें उनके मतलब भर का सामान मौजूद होगा। शो में उनकी जर्नी जंगल से शुरू होगी, जहां न सोफा है, न लग्जरी बेड, न फुल फर्निश्ड बाथरूम और किचन। उन्हें जो सर्वाइवल किट दिया जाएगा, उसी में से उन्हें एडजस्ट करना होगा।

दोनों कंटेस्टेंट्स को दिखानी होगी अपनी स्किल्स

इस टास्क में इन दोनों को अपनी-अपनी स्किल्स दिखानी होगी। उन्हें शुरुआत के तीन दिनों तक जंगल में रहना होगा, जहां मिले हुए सर्वाइवल किट के सामानों से ही उन्हें अपना गुजारा किस तरह करना है, इसकी स्किल्स दिखानी होंगी। दोनों में से जो भी इस टास्क को अच्छे से पूरा कर लेगा, उसे मेन हाउस में एंट्री मिलेगा। साथ ही कैप्टेंसी भी सेव रहेगी।

कंटेस्टेंट्स को मिलेगा वीआईपी रूम भी

ऐसी चर्चा है कि शो के कंटेस्टेंट्स के लिए अलग से एक रूम भी तैयार किया जा रहा है। यह घर के नए कोने का वह नया हिस्सा होगा, जिसे वाआईपी रूम का नाम दिया गया है। कुल मिलाकर इस बार बिग बॉस ओटीटी2  कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलने वाले हैं।

इन कंटेस्टेंट्स का नाम भी आया सुर्खियों में

आवेज दरबार और महेश पुजारी के अलावा अंजलि अरोड़ा, अनुराग डोभाल, संभावना सेठ और पूजा गौर को लेकर भी चर्चा है कि वह बिग बॉस ओटीटी 2 का हिस्सा बनेंगे। इनमें अनुराग का नाम कन्फर्म है। उनका यूट्यूब चैनल है ‘द यूके 07 राइडर’ जिस पर छह मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह पिछले छह सालों से यूट्यूब पर वीडियो बना रहे हैं, और इस प्लेटफॉर्म से इनकी लाखों की इनकम होती है।

कहां टेलीकास्ट होगा शो?

रिपोर्ट्स के अनुसार, जहां पिछला सीजन वूट पर दिखाया गया था, वहीं इस बार यह सीजन जियो सिनेमा पर दिखाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button