5 साल की उम्र में Sarika ने संभाला परिवार, तंगी के आगे नहीं कर सकीं पढ़ाई, पर जीत चुकी हैं दो नेशनल अवॉर्ड

मुंबई : दो नेशनल अवॉर्ड जीत चुकीं सारिका ठाकुर, जिन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई फिल्मों में काम किया। वो एक्ट्रेस होने के साथ-साथ कॉस्ट्यूम डिजाइनर भी हैं। वो फिल्मों से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहीं। वो कमल हासन के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थीं और बेटी श्रुति के जन्म के बाद एक्टर से शादी की। फिर ग्लैमर की दुनिया छोड़ दी, जबकि उस समय वो करियर के पीक पर थीं। उनका बचपन भी बहुत तंगी में गुजरा था। आइये उनके जन्मदिन और ‘सेटरडे सुपरस्टार’ सेगमेंट में उनके बारे में जानते हैं कुछ अनसुनी-अनकही बातें।

सारिका का जन्म नई दिल्ली में मराठी और राजपूत वंश के एक परिवार में हुआ था। जब वह बहुत छोटी थी, तब उनके पिता ने परिवार छोड़ दिया। तभी से वह परिवार को संभालने के लिए कमाने लग गईं। चूंकि उन्हें परिवार का पेट पालने के लिए काम करना पड़ता था, इसलिए वो स्कूल नहीं जा पाती थीं।

5 साल की उम्र में शुरू किया एक्टिंग करियर

सारिका ने 5 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। उन्होंने हिंदी भाषा की फिल्मों में 1960 के दशक के दौरान एक लड़के, मास्टर सूरज की भूमिका निभाई। बाल कलाकार के रूप में उनकी सबसे फेमस मूवी ‘हमराज’ (1967) थी। वो कई चिल्ड्रेन मूवीज में नजर आईं। बाद में सचिन पिलगांवकर के साथ राजश्री प्रोडक्शंस ‘गीत गाता चल’ किया। उन्होंने सचिन के साथ कई हिंदी और मराठी फिल्मों में एक्टिंग की।

सारिका घर से क्यों भाग गई थी?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सारिका घर छोड़कर भाग गई थीं, क्योंकि जरा-सी गलती होने पर उनकी मां उन्हें मारती-पीटती थीं और भद्दी गालियां देती थीं। उनकी लाइफ के ज्यादातर फैसले मां ही किया करती थीं। ऐसे में 21 साल की उम्र में सारिका ने फैसला किया कि वो लाइफ में बहुत कुछ कर सकती हैं और वो भाग गईं।

पर्सनल लाइफ की बात करें तो कमल हासन और सारिका शुरुआत में लिव-इन में रहते थे। पहली बेटी श्रुति का जन्म होने के बाद दोनों ने शादी की। जब सारिका अपने करियर के पीक पर थीं, तब उन्होंने शादी की और सबकुछ छोड़कर चेन्नई शिफ्ट हो गईं। साल 2002 में कपल ने तलाक के लिए अर्जी दी। डिवॉर्स के बाद सारिका ने कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया।

पहले से शादीशुदा थे कमल

सारिका से रिलेशनशिप से पहले कमल हासन ने 24 साल की उम्र में 1978 में डांसर वाणी गणपति से शादी की थी। वाणी ने कमल की मूवी Melnaattu Marumagal (1975) में एक्टिंग भी की है। शादी के बाद उन्होंने कमल की फिल्मों में बतौर कॉस्ट्यूम डिजाइनर काम किया। फिर इनके रिश्ते में भी दरार आ गई और 10 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया। कहते हैं कि सारिका को कमल की लाइफ की ‘दूसरी औरत’ कहा जाता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button