खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के भव्य आगाज की तैयारी, पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ

मुंबई : यूपी की मेजबानी में गुरुवार को तीसरे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आगाज बीबीडी यूनिवर्सिटी प्रांगण में किया जाएगा। पीएम मोदी वर्चुअली मौजूद होकर इस आयोजन के शुभारंभ की घोषणा करेंगे। तीन जून तक चलने वाले इस खेल महाकुंभ में देश भर से 200 विश्वविद्यालयों से चार हजार से अधिक खिलाड़ी 21 खेलों में 1900 पदकों के लिए जोर आजमाइश करेंगे। मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अनुराग ठाकुर खास मेहमान होंगे।

उद्घाटन समारोह शाम 6.50 से शुरू होगा। 70 मिनट तक चलने वाले समारोह के दौरान जहां भारतीय सेना के बैंड द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किया जाएगा। अगली कड़ी में मशाल का प्रज्ज्वलन किया जाएगा। इसके बाद राजकीय पशु बारहसिंगा से प्रेरित खेलों का शुभंकर जीतू भी समारोह का एक अभिन्न हिस्सा होगा। समारोह का समापन मशहूर गायक कैलाश खेर की विशेष प्रस्तुति के साथ किया जाएगा। बताते चलें कि गौतमबुद्धनगर के शहीद विजय सिंह पथिक (एसवीएसपी) स्टेडियम में 23 मई से पुरुषों और महिलाओं के वर्ग में कबड्डी के ग्रुप लीग की शुरुआत हो गई है।

सात अन्य खेल फुटबॉल, रग्बी, टेनिस, टेबल टेनिस, बास्केटबॉल, वॉलीबाल और मलखंब के शुरुआती दौर और ग्रुप मैच 24 मई को लखनऊ में तीन स्थानों पर शुरू हो चुके हैं। खेलों का आयोजन प्रदेश के चार शहर लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर और नोएडा में होंगे। इसके अलावा दिल्ली के कर्णी सिंह शूटिंग रेंज भी निशानेबाजी का आयोजन होगा। यूनिवर्सिटी गेम्स में भाग लेने वाले निशानेबाजी में मनु भाकर, हृदय हजारिका, मेहुली घोष, अर्जुन बाबूता और सिफ्ट कौर समरा, टेबल टेनिस में दीया चिताले और अनन्या बसक, फुटबॉल में एसके. साहिल, तैराकी में अनीश गौड़ा, बैडमिंटन में मालविका बंसोड़, जूडो में यश घनगस और कुश्ती में अंशु मलिक और सागर जागलान सहित अन्य शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button