बिलासपुर : जिले में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक अपने एक अन्य दोस्त के साथ बाइक से दुर्घटनाग्रस्त वाहन देखने के लिए गए थे। वहां से लौटने के दौरान ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। वहीं हादसा होते देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के मुताबिक, भंवराकछार निवासी दीपक यादव (25) अपने दोस्त लोरमी निवासी अभय पाठक (26) और राजेंद्र कुमार (40) के साथ बाइक पर टिंगीपुर गए थे। वहां पर डीजल गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ था। हादसे को देखने के बाद तीनों घर लौट रहे थे। अभी वे ग्राम भंवराकछार के पास पहुंचे थे कि लोरमी की ओर से आ रहे ट्रक ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार उछलकर सड़क पर जा गिरे। सिर पर चोट लगने से दीपक यादव और अभय पाठक दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं पीछे बैठे राजेंद्र काफ़ी दूर जा गिरा और घायल हो गया। हादसे को देखकर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना जूनापारा चौकी को दी। इसके बाद पुलिस पहुंची और घायल राजेंद्र को तखतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। घायल राजेंद्र कुमार के दो बच्चे हैं। उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है। अभय और दीपक की शादी नहीं हुई थी। पुलिस ने उनके शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।