मुंबई : बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी इन दिनों अपकमिंग फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ को लेकर चर्चा में हैं। अपूर्व सिंह कार्की के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को 23 मई 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज किया जाएगा। इस दौरान अभिनेता ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह शाहरुख खान का बहुत सम्मान करते हैं इसलिए क्योंकि उन्होंने शाहरुख को अपना पूरा परिवार और इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाते देखा है।
शाहरुख का सम्मान करते हैं मनोज बाजपेयी
मनोज आज बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुके हैं और इंडस्ट्री में उनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उनकी फिल्में हो या वेब सीरीज दोनों की दर्शकों के बीच हमेशा सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि अभिनय के बेताज बादशाह कहे जाने वाले मनोज भी किसी से इंस्पायर हैं और वह उस अभिनेता का बहुत ही सम्मान करते हैं। जी, हां मनोज बॉलीवुड के किंग खान से काफी इंस्पायर है और शाहरुख के जीवन के संघर्षों को देखते हुए वह उनका बहुत ही सम्मान भी करते हैं।
सब कुछ गंवा कर भी शाहरुख ने नई दुनिया बसाई
हाल ही में, एक इंटरव्यू में मनोज ने शाहरुख की तारीफ करते हुए कहा, मुझे बहुत खुशी होती है उसको उस मुकाम पर देख कर, जिस तरह की दुनिया उसने खड़ी की अपने लिए। एक ऐसा व्यक्ति जिसका 26 साल की उम्र में पूरा परिवार उजड़ चुका था, लेकिन उसने हार नहीं मानी और अपनी नई दुनिया खड़ी की। अपना परिवार क्रिएट किया। अपना इतना बड़ा नाम बनाया। इज्जत के साथ खूब शौहरत भी कमाई। अपनी मेहनत के दम पर पर उन्होंने वह सब कुछ हासिल किया, जिसके वह हकदार थे
शाहरुख के साथ हमेशा रहा दोस्त जैसा संबंध
मनोज ने आगे कहा, ‘मैं इस लिए सम्मान करता हूं क्योंकि मैं उनके आस पास सारे दोस्तों में था, जिसने देखा था उसके साथ यह सब होते हुए। मेरे लिए कभी शाहरुख के लिए कोई कड़वाहट नहीं हो सकती।’ मनोज ने यह भी बताया कि अपने शुरुआती दिनों में, शाहरुख खान और वह अक्सर मिलते थे और उन्होंने कुछ समय साथ में काम भी किया था। हालांकि, उन्हें अब बार-बार मिलने का समय नहीं मिलता क्योंकि दोनों ने अपने लिए अलग दुनिया बना ली थी।