रायपुर। केंद्र सरकार ने देश में कोरोनो संक्रमण को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर कहा कि चीन, हांगकांग, सिंगापुर, थाईलैंड, दक्षिण कोरिया और जापान से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य किया गया है. यह नियम अगले साल 1 जनवरी से लागू होगा. जो भी यात्री इन देशों से आएंगे उन्हें यात्रा से पहले अपनी RT-PCR रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी.
स्वास्थ्य मंत्रालय की (26 December 2022) जारी आंकड़े के अनुसार
बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण (Corona Virus ) के 268 नए केस सामने आए। इस दौरान 188 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण को मात देने में कामयाब रहे। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 3 हजार 552 रह गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 84 की तेजी दर्ज की गई है।
इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 77 हजार 915 हो गई है। जबकि पूरी तरह स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 41 लाख 43 हजार 671 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 30 हजार 696 लोग कोरोना वायरस से मौत हुई है।