मुंबई : ‘किसी का भाई किसी की जान’ से सलमान खान ने बॉक्स ऑफिस पर बस ठीक ठाक सा ही बिजनेस किया था। जो दर्शक इसे सिनेमाघरों में नहीं देख पाए वो ओटीटी पर KKBKKJ के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। तो सलमान खान के फैंस के लिए खुशखबरी है। जल्द ही ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो रही है, लेकिन इससे टक्कर देने के लिए अजय देवगन ने भी एक मास्टर प्लान बनाया है।
इस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी KKBKKJ
सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान को सिनेमाघरों में दर्शकों का इतना प्यार नहीं मिल पाया। किसी तरह घिसटते-घिसटते इसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था। अब ये ओटोटी पर रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। रोमांस, फैमिली ड्रामा और एक्शन से भरपूर ये फिल्म 26 मई को जी5 पर रिलीज की जाएगी। तो वहीं आईएमडीबी ने इस मूवी को 6.9 की रेटिंग दी है।
नोट कर लीजिए ये तारीख
ओटीटी पर अजय देवगन की भोला ने प्राइम वीडियो पर कदम रख दिया है, लेकिन एक ट्विस्ट के साथ। भोला को रेंटल स्कीम के तहत रिलीज किया गया है। अपको अजय देवगन की भोला देखने के लिए कीमत चुकानी होगी। हालांकि फिल्म मेकर्स ने ये देखते हुए कि सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान 26 मई को सिनेमाघरों में आ रही है। उन्होंने भी भोला को इसी दिन फ्री करने की प्लानिंग की है।
अजय देवगन का मास्टरप्लान
बता दें कि भोला और किसी का भाई किसी की जान दोनों ही साउथ फिल्मों की रीमेक हैं। दर्शकों के बीच इस दोनों ही फिल्मों को लेकर ठंडा रिस्पॉन्स रहा था। अब देखना होगा कि इस टक्कर में कौन जीतता है। बता दें कि इस वक्त सिनेमाघरों में द केरल स्टोरी धमाल मचा रही है। कम बजट में बनी ये फिल्म 9 दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।