उम्र का अंधापन रोकने को पहला जीन ऑपरेशन, थैरेपी से वंशानुगत अंधेपन का इलाज भी हो सकेगा संभव

लन्दन : ऑक्सफोर्ड के शोधकर्ताओं ने उम्र से संबंधित अंधेपन (एएमडी) को रोकने के लिए दुनिया का पहला जीन थेरेपी ऑपरेशन करने का दावा किया है।

ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रॉबर्ट मैकलारेन ने कहा, यह उन रोगियों में दृष्टि को संरक्षित करने के लिए जल्दी दिया जाने वाला आनुवंशिक उपचार में एक जबरदस्त सफलता होगी।

मैकलारेन कहा कि ब्रिटेन के जॉन रैडक्लिफ अस्पताल में ऑक्सफोर्ड के जेनेट ओसबोर्न इस प्रक्रिया से गुजरने वाले पहले शख्स थे। इस थेरेपी में जीन की मदद से डीएनए में बदलाव करके मरीज का उपचार किया गया।

चिकित्सकों ने आंखों के इलाज की जीन थैरेपी विकसित की है जिसकी मदद से वंशानुगत अंधेपन का इलाज संभव हो सकेगा। जीन थेरेपी की इस प्रक्रिया में रेटिना को अलग करके और उसके नीचे विशेष प्रोटीन का इस्तेमाल किया गया।

बांग्लादेश : चक्रवात से पहले 50 लाख को सुरक्षित निकाला गया

बांग्लादेश और म्यांमार की तरफ बेहद खतरनाक उष्णकटिबंधीय चक्रवाती तूफान (मोचा) तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसे देखते हुए बांग्लादेश ने शनिवार को दक्षिण-पूर्वी समुद्र तट पर हजारों लोगों को तत्काल जगह खाली करने का आदेश दिया है। इस चक्रवाती तूफान से कॉक्स बाजार स्थित दुनिया के सबसे बड़े रोहिंग्या शरणार्थी शिविर को खतरा है।

इसे लेकर मौसम कार्यालय ने उच्च स्तरीय अलर्ट जारी किया है। मोचा तूफान के रविवार को तट से टकराने की आशंका के मद्देनजर बांग्लादेश-म्यांमार सीमा के पास भूस्खलन की भविष्यवाणी की गई है। आपदा प्रबंधन मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि हमारे दक्षिण-पूर्वी समुद्र तटों में लाखों लोग खतरे में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds