आईएलएफएस घोटाला मामले में ईडी के सामने पेश होंगे एनसीपी नेता जयंत पाटिल; संजय राउत को मिली राहत

मुंबई : आईएलएफएस घोटाला मामले में ईडी ने एनसीपी नेता जयंत पाटिल को समन जारी कर पेश होने को कहा है। समन के तहत एनसीपी नेता को शुक्रवार यानी 12 मई को पेश होने को कहा गया है। इससे पहले एनसीपी नेता ने जांच एजेंसी के सामने पेश होने के लिए 10 दिन का समय मांगा था लेकिन ईडी ने समन जारी कर जयंत पाटिल को शुक्रवार को पेश होने को कहा है।

राज ठाकरे से भी पूछताछ कर चुकी है ईडी

महाराष्ट्र एनसीपी के पूर्व अध्यक्ष और महाराष्ट्र की इस्लामपुर विधानसभा सीट से विधायक जयंत पाटिल से ईडी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ करेगी। इससे पहले ईडी मनसे नेता राज ठाकरे से भी इस मामले में पूछताछ कर चुकी है। ईडी की जांच में पता चला है कि आईएलएफएस द्वारा महाराष्ट्र की निर्माण कंपनी कोहिनूर कंस्ट्रक्शन को लोन दिया गया था। बाद में यह कंपनी दिवालिया हो गई थी। जांच में पता चला कि इस कंपनी को लोन देने में कई वित्तीय अनियमिताएं की गईं थी।

साल 2019 में ईडी ने इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की। आर्थिक अपराध शाखा की शिकायत पर यह जांच शुरू हुई थी। इस मामले में ईडी ने डेलायट और केपीएमजी जैसी संस्थाओं को ठिकानों पर भी तलाशी अभियान चलाया था। अगस्त 2019 में राज ठाकरे ने इस मामले में अपने बयान दर्ज कराए थे।

क्या है आईएलएफएस घोटाला मामला

इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज (IL&FS)एक नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है। यह कंपनी पूरे देश में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की फंडिंग करती है। कंपनी पर वित्तीय अनियमिताओं के आरोप लगे थे। साथ ही कंपनी नकदी संकट की वजह से कई भुगतान से भी चूक गई थी। मार्च 2018 तक आईएलएफएस और उसकी अन्य कंपनियों पर बैंकों और अन्य ऋषदाताओं का करीब 90 हजार करोड़ रुपए बकाया था।  जिसके बाद सरकार ने साल 2018 में कंपनी के बोर्ड की जगह नए बोर्ड का गठन किया था। आईएलएफएस ग्रुप की विभिन्न कंपनियों में शीर्ष पदों पर बैठे प्रबंधकों पर कर्ज देने में लापरवाही की गई। जिनमें से काफी कर्ज डूब गया।

संजय राउत को मिली राहत

वहीं शिवसेना (उद्धव  गुट) नेता संजय राउत को पीएमएलए कोर्ट से राहत मिली है। दरअसल संजय राउत और उनकी पत्नी वर्षा राउत ने पीएमएलए कोर्ट में अपील कर उनका राजनयिक पासपोर्ट रिन्यू कराने की मांग की थी। कोर्ट ने संजय राउत की अपील पर उन्हें राजनयिक पासपोर्ट रिन्यू कराने की अनुमति दे दी है। संजय राउत बीते बुधवार को गोरेगांव के पात्रा चॉल घोटाले में  विशेष पीएमएलए कोर्ट में पेश हुए थे। इसी दौरान उन्होंने अपने और अपनी पत्नी के राजनयिक पासपोर्ट के नवीनीकरण कराने की अर्जी दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button