लास वेगास : अमेरिका के लास वेगास के एक मीडिल स्कूल में फायरिंग हुई है। गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस हमलावर की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस ने कहा है कि स्कूल पर अब कोई खतरा नहीं है। बता दें कि अब तक संदिग्ध की पहचान नहीं हो पाई है। लास वेगास मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग के कैप्टन नोएल रॉबर्ट्स ने एड वॉन टोबेल मिडिल स्कूल के बाहर ब्रीफिंग के दौरान कहा कि हमलावर कोई एक्टिव शूटर नहीं था।
स्कूल को किया गया बंद
पुलिस के मुताबिक, स्कूल में गोलीबारी 8 मई को दोपहर 12 बजकर 40 मिनट से पहले हुई थी और इस हादसे में कोई भी छात्र घायल नहीं हुआ है। फायरिंग के तुरंत बाद छात्रों के माता-पिता को एक लेटर भेजा गया, जिसमें
स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि सभी छात्र क्लासरूम में सुरक्षित है। हालांकि, कैंपस के बाहर एक युवक को गोली लगी है। बता दें कि यह मीडिल स्कूल लास वेगास स्ट्रिप के उत्तर-पूर्व में लगभग 15 मिनट की ड्राइव पर स्थित है। पुलिस द्वारा स्कूल को खाली कराने के बाद कैंपस को एक घंटे के लिए बंद कर दिया गया।
घायल शख्स का चल रहा इलाज
फायरिंग में जिस व्यक्ति को गोली मारी गई उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि जिस व्यक्ति को गोली मारी गई वह स्कूल का कर्मचारी था या नहीं ।लेकिन शूटिंग के घंटों बाद जारी एक बयान में,क्लार्क काउंटी स्कूल के जिला अधीक्षक जीसस जारा ने कहा कि हमारे स्टाफ सदस्य के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।