टेक्सास गोलीबारी में मारी गई ऐश्वर्या के शव को भारत भेजने में लगा दूतावास, परिवार से साधे हुए है संपर्क

ह्यूस्टन : टेक्सास राज्य के डेलास में शनिवार को भीड़भाड़ वाले मॉल में एक बंदूकधारी की गोलीबारी में एक भारतीय महिला इंजीनियर समेत नौ लोगों की मौत हुई है। वहां के भारतीय वाणिज्य दूतावास ने बताया कि 26 वर्षीय ऐश्वर्या थाटिकोंडा के शव को उनके परिवार के पास यानी भारत भेजने की प्रक्रिया चल रही है। दूतावास लगातार परिवार के संपर्क में है और उनकी मदद कर रहा है ताकि शव वापस लाने की औपचारिकताएं पूरी की जा सकें।

बता दें, इस घटना में दो भारतीय घायल भी हुए है। वहीं, भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि वह लगातार इस पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और दूतावास से नियमित अपडेट ले रहे हैं। विदेश मंत्री ने कहा भारतीय दूतावास लगातार परिवारों के संपर्क में हैं।

पार्टी के लिए कपड़े खरीदने के लिए मॉल गई थीं ऐश्वर्या

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, मैककिनी में रहने वाली ऐश्वर्या थाटिकोंडा 18 मई को 27 साल की होने वाली थी। वह पार्टी के लिए कपड़े खरीदने के लिए मॉल गई थीं। वह अपने एक दोस्त के साथ खरीदारी कर रही थीं, तभी डेलास के एलन प्रीमियम आउटलेट्स में बंदूकधारी मौरिसियो गार्सिया ने उन्हें गोली मार दी। गोलीबारी शनिवार दोपहर करीब 3:30 बजे हुई, जब आउटडोर मॉल में खरीदारों की भीड़ उमड़ी थी। गोलीबारी में नौ लोग मारे गए। इसके बाद बंदूकधारी मौरिसियो गार्सिया (33 वर्षीय) को एक पुलिस अधिकारी ने गोली मार दी।

ऐश्वर्या परफेक्ट जनरल कॉन्ट्रैक्टर्स एलएलसी में एक प्रोजेक्ट इंजीनियर के रूप में काम कर रही थीं। उनके परिवार के एक सदस्य ने डब्ल्यूएफएए टेलीविजन स्टेशन से पुष्टि की कि गोलीबारी में मरने वालों में थाटिकोंडा भी शामिल है। वह टेक्सास में रहती थीं और एक इंजीनियर थी, जबकि उनका परिवार भारत में है।

खबर में कहा गया है कि ऐश्वर्या का दोस्त भी गोलीबारी में घायल हुआ है। अस्पताल में उसकी हालत स्थिर है। थाटिकोंडा का परिवार उनके शव को भारत ले जाने की योजना बना रहा है। इसी क्रम में, ह्यूस्टन में भारतीय वाणिज्य दूतावास ऐश्वर्या और अन्य दो भारतीय नागरिकों के परिवारों के संपर्क में है, जो शूटिंग में घायल हो गए थे।

महावाणिज्यदूत असीम महाजन ने कहा कि गोलीबारी में दो अन्य भारतीय भी घायल हुए हैं। ये बहुत ही दुखद घटना है।  हम स्थानीय और अस्पताल के अधिकारियों, घायलों के रिश्तेदारों और समुदाय के नेताओं के साथ लगातार संपर्क में हैं। साथ ही ऐश्वर्या के परिवार की मदद की जा रही है।

तेलुगू एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका के नेता अशोक कोल्ला थाटिकोंडा के शव को भारत वापस लाने की व्यवस्था करने के लिए काम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds