CG – DSP की लात घूसों से की पिटाई : बस्तर में इंटर्न डॉक्टर्स ने प्रशिक्षु DSP को पिटा, 15 के खिलाफ FIR दर्ज

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले (Bastar District) में मौजूद स्व.बलिराम कश्यप मेडिकल कॉलेज (Late Baliram Kashyap Medical College) के इंटर्न डॉक्टरों ने देर रात प्रशिक्षु डीएसपी की लात घूसों से पिटाई कर दी है, जिससे डीएसपी को काफी चोट आई है. पीड़ित डीएसपी से मारपीट करने वाले इंटर्न डॉक्टरों की संख्या 14 से से 15 बताई जा रही है. टीआई के साथ हुए विवाद के बाद गुस्साए डॉक्टरों ने ट्रेनी डीएसपी, उनके गनमैन सहित मौके पर मौजूद ड्राइवर से भी मारपीट की. इस घटना के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी इंटर्न डॉक्टर पारस गुप्ता सहित कुल 15 लोगों के खिलाफ परपा थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज किया है.

15 इंटर्न डॉक्टरो के खिलाफ एफआईआर दर्ज

इस संबंध में बस्तर एडिशनल एसपी निवेदिता पॉल ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की देर रात करीब 2 बजे के बीच डिमरापाल से केशलूर नेशनल हाइवे- 30 पर एक युवती जो मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में इंटर्नशिप कर रही है अकेली खड़ी मिली. इतनी रात में सड़क पर अकेली खड़ी होने पर कोड़ेनार के टीआई और ट्रेनी डीएसपी ने युवती से पूछताछ की, जहां उसके साथ मौजूद इंटर्न डॉक्टर पारस गुप्ता ने पुलिस के पूछताछ को लेकर आपत्ति जताते हुए ट्रेनी डीएसपी और टीआई से बदसलूकी की. जिसके बाद विवाद बढ़ गया और इंटर्न डॉक्टर पारस ने अपने कुछ साथियों को फोन करके मौके पर बुला लिया.

मौके पर पहुंचे करीब 14 से 15 इंटर्न डॉक्टरों ने ट्रेनी डीएसपी विशाल गर्ग से मारपीट शुरू कर दी, यही नहीं उनके गनमैन और ड्राइवर को भी जमकर पीटा. इस मारपीट की घटना में पुलिस के अधिकारियों को चोट भी आई है. मारपीट को लेकर एएसपी ने बताया कि डीएसपी के शिकायत पर मारपीट करने वाले मुख्य आरोपी पारस गुप्ता समेत 15 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में आरोपी सभी इंटर्न डॉक्टर स्व. बलिराम कश्यप मेडिकल कॉलेज के हैं, एएसपी ने सभी आरोपियों के जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है.
रूटीन गश्त के दौरान हुआ विवाद

प्रशिक्षु डीएसपी विशाल गर्ग ने बताया कि रविवार करीब रात 2 बजे सुनसान सड़क पर युवती के अकेले दिखने पर उनसे पूछताछ की गई. ये पुलिस की यह रूटीन ड्यूटी है और केशलूर से लेकर दरभा और कोड़ेनार तक रात में पुलिस के द्वारा गश्ती की जाती है. डीएसपी विशाल गर्ग ने बताया कि ऑन ड्यूटी युवती से पूछताछ किया गया, इस दौरान युवती के साथ मौजूद इंटर्न डॉ. पारस गुप्ता ने उनके साथ केवल बदतमीजी ही नहीं की, बल्कि अभद्रता करने के साथ अपशब्दों का इस्तेमाल भी किया. उन्होंने आगे बताया कि उसके बाद कुछ देर में डॉ. पारस गुप्ता ने फोन कर अपने 14 से 15 साथियों को बुलाकर मौके पर मारपीट की, मारपीट करने वाले सभी डिमरापाल मेडिकल कॉलेज के इंटर्न डॉक्टर हैं. फिलहाल सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button