मुंबई : ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ की सिंगर रक्षिता सुरेश ने खुलासा किया कि उनका रविवार भयानक कार एक्सीडेंट हो गया था। वह इन दिनों मलेशिया में हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कार दुर्घटना के बारे में बताते हुए अपनी आबबीती बयां की। उन्होंने बताया कि ये एक्सीडेंट काफी खतरनाक था। रक्षिता सुरक्षित हैं मगर वह बुरी तरह घायल हो गई थीं। उन्होंने बताया कि उन्हें गुम चोट के अलावा बाहरी चोटें भी लगी है। आइए बताते हैं ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ की सिंगर ने क्या क्या बताया।
Rakshita Suresh ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘आज मेरा खतरनाक एक्सीडेंट हुआ। जिस गाड़ी में मैं बैठी थी, वह डिवाइडर से बुरी तरह टकरा गई। मैं मलेशिया एयरपोर्ट से वापस आने की तैयारी कर रही थी। ये एक्सीडेंट इतना भयानक था कि 10 सेकंड के अंदर मेरी पूरी जिंदगी मेरे सामने आ गई। शुक्र था कि गाड़ी का एयरबैग ने हमें सुरक्षित रखा। अगर ये न होता तो चीजें बहुत ही खराब हो जाती। मुझे खुशी है कि मैं, ड्राइवर और हमारे साथ वाले सभी ठीक है। बस मामूली चोटें आई हैं। अभी भी कांप रही हूं। खुश हूं कि अनहोनी टल गई।’
रक्षिता सुरेश का करियर
बता दें रक्षिता ने पोन्नियिन सेल्वन 2 का गाना Kirunage गाया है। इस फिल्म के पहले पार्ट का भी वह हिस्सा रही थी। साल 2009 में रियालिटी शो लिटिल स्टार सिंगर से उन्होंने करियर की शुरुआत की थी। अब तक वह कई तरह के गानों में अपनी आवाज दे चुकी हैं।
पोन्नियिन सेल्वन 2 के विक्रम का भी हुआ था एक्सीडेंट
रक्षिता सुरेश से पहले Ponniyin Selvan 2 के एक्टर विक्रम के साथ भी एक हादसा हो गया था। वह फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और एक्शन सीन के दौरान उन्हें चोट लग गई। उनकी पसली टूट गई। जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें कंप्लीट रेस्ट दिया है।