heml

रूस की सबसे ताकतवर किंझल मिसाइल को पहली बार यूक्रेन की सेना ने किया ढेर, भड़केगा पुतिन का गुस्‍सा!

कीव: यूक्रेन की वायुसेना ने अब जो कुछ किया है, उसके बाद रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन का गुस्‍सा और भड़केगा। यूक्रेन की सेना ने शनिवार को दावा किया है कि उसने अमेरिका के पैट्रियट डिफेंस सिस्‍टम का प्रयोग करके कीव के ऊपर एक रूस की हाइपरसोनिक किंझल मिसाइल को ढेर कर दिया है। यह पहली बार हुआ है कि यूक्रेन ने रूस की सबसे एडवांस्‍ड मिसाइल में से एक को इंटरसेप्‍ट करके ढेर कर दिया है। यूक्रेनी मिलिट्री को हाल ही में अमेरिका से पैट्रियॉट डिफेंस सिस्‍टम मिला है।

चार मई को बनाया निशाना

यूक्रेन की वायुसेना के कमांडर मायकोला ओलेशचुक ने एक टेलीग्राम पोस्ट में कहा कि किंझल जैसी बैलिस्टिक मिसाइल को यूक्रेन की राजधानी पर हमले से पहले ही इंटरसेप्‍ट कर लिया गया था। उन्‍होंने बताया है कि चार मई को जब कीव पर हमले हुए तो उसी दिन इस मिसाइल को इंटरसेप्‍ट करके ढेर किया गया था।

यह भी पहली बार था जब यूक्रेन ने पैट्रियट डिफेंस सिस्‍टम का प्रयोग किया है। उन्‍होंने लिखा, ‘हां, हमने ‘असाधारण’ किंझल मिसाइल को ढेर कर दिया है। यह कीव क्षेत्र के ऊपर चार मई की रात को हमले के दौरान हुआ है। ओलेशचुक ने कहा कि KH-47 मिसाइल को मिग-31 विमान से लॉन्‍च किया गया था। इस मिसाइल को रूस से फायर किया गया था और पैट्रियट मिसाइल ने इसे मार गिराया है।

आवाज की स्‍पीड से तेज

किंझल मिसाइल, रूस के सबसे लेटेस्‍ट और एडवांस्‍ड हथियारों में से एक है। रूसी सेना का दावा है कि हवा से लॉन्च की जाने वाली बैलिस्टिक मिसाइल की रेंज 2,000 किलोमीटर (लगभग 1,250 मील) तक है। यह ध्वनि की गति से 10 गुना ज्‍यादा स्‍पीड से उड़ती है और इसे रोकना मुश्किल हो जाता है। हाइपरसोनिक स्‍पीड और इसके वॉरहेड मिसाइल को अंडररग्राउंड बंकर्स या पहाड़ी सुरंगों में छिपे टारगेट को नष्‍ट करने में सक्षम बनाता है।

यूक्रेन ने पहले यह कहा था कि उसकी सेना के पास किंझल मिसाइल को रोकने के लिए जरूरी संसाधन नहीं हैं। वायुसेना के प्रवक्ता यूरी इहनाट ने यूक्रेन के चैनल 24 टेलीविजन पर कहा, ‘ रूस का कहना है कि पैट्रियट एक पुराना अमेरिकी हथियार है और रूसी हथियार दुनिया में सबसे अच्छे हैं। अब इस बात की भी पुष्टि हो गई है कि पैट्रियॉट एक सुपर हाइपरसोनिक मिसाइल के खिलाफ भी प्रभावी ढंग से काम कर सकता है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button