मुंबई : प्रभास और कृति सेनन एक लंबे समय से अपनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म का जब पहला टीजर सामने आया था, तो मेकर्स को इसके वीएफएक्स को लेकर कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी थी, जिसके बाद खबर ये आई थी कि अपनी फिल्म का ट्रेलर ऑडियंस के सामने लाने से पहले उस पर अच्छी तरह से काम कर रहे हैं।
अब हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का ट्रेलर जल्द ही ऑडियंस के सामने आ सकता है। इतना ही नहीं, खबर ये भी है कि इस ट्रेलर को ऑडियंस के सामने लाने से पहले प्रभास अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दे सकते हैं।
इस दिन रिलीज हो सकता है आदिपुरुष का ट्रेलर
पिंकविला की रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर 9 मई 2023 को रिलीज हो सकता है। इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया कि मुंबई में ‘आदिपुरुष’ का ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा। फिल्म का ट्रेलर तीन मिनट का होगा, जो ऑडियंस को रामायण की दुनिया में ले जाएगा।
इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो दुनिया के सामने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करने से पहले प्रभास 8 मई को अपने फैंस के लिए हैदराबाद में एक स्पेशल स्क्रीनिंग रख सकते हैं, जहां वो अपने फैंस को एक्सक्लूसिव ट्रेलर दिखाएंगे।
फैंस के लिए हो सकती है 3D स्क्रीनिंग
रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया कि प्रभास और ओम राउत जो फैंस के लिए हैदराबाद में 3D स्क्रीनिंग रखेंगे। उनके सूत्रों का कहना है कि प्रभास और आदिपुरुष की पूरी टीम इस बात में यकीन करती है कि फैंस का सपोर्ट सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है किसी भी फिल्म के लिए और ये उनकी टीम की तरफ से फैंस के लिए एक स्वीट जेस्चर है, जिन्होंने उनका 2 साल तक इतना समर्थन किया है।
रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया कि इस फिल्म की एडवांस बुकिंग फिल्म रिलीज से काफी दिन पहले ही शुरू हो जाएगी। आपको बता दें कि प्रभास और कृति सेनन की ‘आदिपुरुष’ 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में कृति सेनन माता सीता, प्रभास भगवान राम, सैफ अली खान रावण और सनी सिंह लक्ष्मण की भूमिका में नजर आएंगे।