नई दिल्ली : भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर धरने पर बैठे पहलवानों के साथ बुधवार देर रात दिल्ली पुलिस की झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि पुलिस के एक मुलाजिम ने महिला पहलवानों से गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की। इसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा। पहलवानों ने पुलिस पर हमला करने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। वहीं, कांग्रेस ने भी दिल्ली पुलिस पर हमला किया है।
दरअसल, जब घटना की जानकारी कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा को हुई तो वे देर रात पहलवानों से मिलने जंतर-मंतर पहुंचे। वहां पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। हिरासत के बाद उन्हें वसंत विहार पुलिस चौकी पर रखा।
आज ट्वीट कर दी जानकारी
कांग्रेस सांसद ने गुरुवार सुबह ट्वीट कर अपने गिरफ्तार होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जब मैं अपनी बेटियों का हाल जानने जंतर-मंतर पहुंचा तो दिल्ली पुलिस ने मुझे धरनास्थल के बाहर हिरासत में ले लिया और वसंत विहार थाने ले आई है। उनकी एक वीडियो भी वायरल हो रही है, जिसमें वह लगातार कहते दिख रहे हैं कि मैं अकेले ही अंदर जाऊंगा, मुझे जाने दिजिए।
हुड्डा को दिया धारा 144 का हवाला
दरअसल, पुलिस के धारा 144 लागू होने की बात कहने पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि वह खिलाड़ियों से अकेले मिलेंगे और अपने पीएसओ को भी साथ नहीं ले जाएंगे। हुड्डा कहते दिखाई दे रहे हैं कि मैं केवल 5 मिनट के लिए अंदर जाऊंगा। इस दौरान न तो मेरा पीएसओ साथ होगा न ही कोई सुरक्षा कर्मी होगा।. मैं अंदर जाऊंगा, बेटियों से मिलूंगा, उनका हाल-चाल पूछूंगा और उनसे कहूंगा कि इस प्रदर्शन को शांतिपूर्ण ही रहने दें। बाद में, पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर वसंत विहार थाने ले गई।
ये हमारे देश की बेटियां
कांग्रेस ने ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक के रोने और उनकी सहयोगी विनेश फोगाट को सांत्वना देने वाले वीडियो को टैग करते हुए ट्वीट किया। कांग्रेस ने लिखा कि ‘ये हैं हमारे देश की बेटियां, देश के सम्मान की रक्षा की और हमें कई पदक दिलाए। उन्होंने गृह मंत्री पर भी आरोप लगाया। कहा कि आज पुलिस और गृह मंत्री अमित शाह पहलवानों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं।
मोदी पर सवाल
एक अन्य ट्वीट में लिखा कि पहलवानों का एकमात्र अपराध यह है कि वे शोषण के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। पार्टी ने मोदी पर सवाल भी दागा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी आप यह अन्याय क्यों कर रहे हैं?
कांग्रेस पहलवानों के साथ
कांग्रेस ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि देश की बेटियों पर दिल्ली पुलिस के अत्याचार की जानकारी मिलते ही कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा मौके पर पहुंच गए थे। इससे साफ है कि कांग्रेस देश की बेटियों के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने कहा पार्टी ने स्पष्ट संदेश दिया है कि डरो मत, हम आपके साथ हैं।