16 साल की उम्र में ऐसी दिखती थीं शाकुंतलम एक्ट्रेस, नहीं हटेंगी तस्वीर से निगाहें

मुंबई : ऊं अटावा’ फेम साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अक्सर खबरों में बनी रहती हैं। हाल ही में सामंथा की फिल्म ‘शाकुंतलम’ रिलीज हुई है। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया है।
वहीं, हाल ही में सामंथा, प्रियंका चोपड़ा की अपकमिंग सीरीज सिटाडेल के प्रीमियर पर पहुंची थीं। इस दौरान सामंथा का लुक काफी चर्चा में रहा था। ऐसे में अब उनकी एक सालों पुरानी तस्वीर सामने आई है, जिसमें उनका लुक देखकर आप भी उनकी खूबसूरती में खो जाएंगे।
16 साल की उम्र में ऐसी दिखती थीं सामंथा ‘शाकुंतलम’ एक्ट्रेस
सामंथा प्रभु रथ ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक खास तस्वीर शेयर की है। सामंथा की ये तस्वीर उनके चाहने वालों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। सामंथा की ये फोटो तक की है जब वह 16 साल की थीं। इस तस्वीर में वह एक काउच पर बैठी नजर आ रही हैं।
इस फोटो में एक्ट्रेस ने शॉर्ट ड्रेस के साथ सफेद श्रग डाला हुआ था। उनके बाल ओपन है और गले में उन्होंने एक लंबा नेकलेस कैरी किया है। सामंथा ने हाथ में दिल वाली इमोजी के साथ लिखा, ‘16 साल की मैं।’ से फोटो उनके चाहने वालों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। इसे अलग-अलग प्लेटफार्म पर खूब शेयर किया जा रहा है। साथ ही इस क्लासिक तस्वीर पर फैंस के ढेर सारे रिएक्शन आ रहे हैं।
सामंथा का वर्कफ्रंट
सामंथा के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार वह ‘शाकुंतलम’ में नजर आईं थीं। उनकी ये फिल्म कालिदास द्वारा लिखी एक लोकप्रिय भारतीय क्लासिक नाटक ‘अभिज्ञान शाकुन्तलम’ पर आधारित थी, जो प्राचीन भारत के सबसे महान कवि और नाटककार थे। बता दें कि पैन इंडिया फिल्म ‘शाकुंतलम’ बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है। वहीं, वह जल्द ही विजय देवरकोंडा के साथ रोमांटिक फिल्म ‘खुशी’ में नजर वाली हैं। इस फिल्म को लेकर सामंथा ही नहीं, बल्कि उनके फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं।