‘टाइगर वर्सेज पठान’ के लिए करना होगा इंतजार? मेकर्स को नहीं कोई जल्दबाजी

मुंबई : शाहरुख खान और सलमान खान की फिल्मों के प्रति फैंस की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है। अगर ये दोनों सुपरस्टार्स एक साथ पर्दे पर आएं तो फैंस की खुशी का आलम क्या होगा, इसकी सिर्फ कल्पना कर सकते हैं। हालांकि, शाहरुख खान की ‘पठान’ में बहुत कम समय के लिए ही सही, लेकिन लंबे वक्त बाद फैंस इस खान जोड़ी को साथ में देख सके। फैंस की बेकरारी को देखते हुए यश राज फिल्म्स को ‘टाइगर वर्सेज पठान’ बनाने का आइडिया आया। हालांकि, इस फिल्म के लिए अभी दर्शकों को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

किया गया था एलान

फिल्म ‘टाइगर वर्सेज पठान’ लगातार चर्चाओं में है। बीते दिनों यशराज फिल्म्स की तरफ से भी इस फिल्म का एलान किया गया। यशराज फिल्म्स की ओर से एक थीम वीडियो साझा किया गया, जिसमें सलमान और शाहरुख का धांसू अवतार नजर आया। हालांकि, वह सीन शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का है, लेकिन इससे मेकर्स ने यह तो साफ कर ही दिया कि फिल्म में शाहरुख और सलमान खान नजर आएंगे। मगर, अब प्रोडक्शन कंपनी से जुड़े करीबी सूत्रों के मुताबिक मेकर्स इस फिल्म को बनाने के लिए किसी तरह की जल्दबाजी में नहीं हैं।

स्क्रिप्ट पर शुरू नहीं हुआ काम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह यशराज फिल्म्स का एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। लेकिन, इसे लेकर उनकी तत्काल कोई योजना नहीं है। फिलहाल इस फिल्म का विचार ही आया है। अभी, तो दोनों सितारों से बातचीत भी शुरुआती चरण में ही है। इसके अलावा अभी फिल्म की स्क्रिप्ट पर भी कोई काम शुरू नहीं हुआ है।

‘वॉर’ के सीक्वल पर करेंगे फोकस

कहा जा रहा है कि इस साल ‘टाइगर 3’ की रिलीज के बाद यशराज फिल्म्स ‘वॉर’ के सीक्वल पर फोकस करेगा। कहा तो यह भी जा रहा है कि दोनों खान सुपरस्टार्स तभी फिल्म के लिए राजी होंगे, जब दोनों के किरदारों के साथ न्याय होगा। देखना दिलचस्प होगा कि कब इस बहु प्रतीक्षित प्रोजेक्ट पर काम शुरू होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button