Car Crash Video : ऐसा कैस हो सकता है भाई? कार का ऐसा एक्सीडेंट हुआ कि वीडियो देख माथा झन्ना गया!

सोशल मीडिया पर एक कार एक्सीडेंट का वीडियो वायरल हो रहा है। इस दर्दनाक दुर्घटना को देखकर अधिकतर लोग कंफ्यूज हो गए हैं। क्योंकि भैया… यह हादसा कुछ ऐसे हुआ है कि ड्राइवर सीट वाली जगह एक पोल सीधा खड़ा है। लोग यही सोच रहे हैं कि यह खंभा वहां कैसे घूसा।
यहां देखें एक्सीडेंट का वायरल वीडियो
https://twitter.com/i/status/1648656831638822914
आप इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि कार का बोनट बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है। लेकिन गाड़ी एक पोल में ऐसे फंसी है कि उसे देखकर लग रहा है मानो किसी ने कार को उठाकर खंभे में घुसाकर आर पार कर दिया हो। सबसे गजब की बात तो यह है कि ऐसी हालत में भी कार का वाइपर लगातार चल रहा है।
यही वजह है कि वीडियो को देखकर लोगों का सिर घूम गया है। हालांकि, कुछ यूजर्स इस क्लिप को फेक बता रहे हैं। आप भी इस क्लिप को देखिए और बताइए कि यह सच है या फिर संपादित वीडियो है।
कुछ यूजर्स ने इस एक्सीडेंट को बताया फेक
ईस शॉकिंग वीडियो को ट्विटर @ClownWorld_ ने 19 अप्रैल को पोस्ट किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा – मेरे बहुत सारे सवाल हैं। इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 26 लाख व्यूज और 36 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, सैकड़ों यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।
कुछ यूजर्स ने पूछा कि यह हुआ तो हुआ कैसे, तो कुछ कंफ्यूजिया गए। एक शख्स ने लिखा कि कहीं ये एडिटेड तो नहीं है। जी हां, कुछ यूजर्स इसे फेक भी बता रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने इस गुत्थी को सुलझाने का प्रयास किया।
एक यूजर ने बताया कि हो सकता है कि ये कार टॉप लेवल पार्किंग में हो और कंट्रोल खोकर नीचे गिरी और इस पोल के आर पार हो गई। वैसे इस क्लिप को देखकर आपके जहन में क्या आ रहा है? कमेंट में बताइए।