चंद्रकला ओझा ने लगातार 8 घंटे तैर कर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थापित किया कीर्तिमान
दुर्ग/दंतेवाड़ा : विपरीत परिस्थितियों में भी हौसले बुलंद और कड़ी मेहनत से लक्ष प्राप्ति बन सकती। इसे चरितार्थ कर दिखाया है जिला दुर्ग के छोटे से ग्राम कुरई की 15 वर्षीय बालिका चंद्रकला ओझा, जिसने गांव की तालाब में ही लगातार 8 घंटे तैरकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाई है। अपना लक्ष बनाकर बना कर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपने नाम खिताब दर्ज किया है।
गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के एशिया प्रमुख मनीष बिश्नोई ने बताया कि प्रातः 5.10 बजे तैराकी प्रारंभ हुआ एवं अपनी टीम के साथ सतत 8 घंटे तालाब में मौजूद रहकर ठीक दोपहर 1.10 बजे पर ग्राम वासियों एवं खेलप्रेमियो के समक्ष चंद्रकला ओझा ने विश्व रिकार्ड प्राप्त किया। छत्तीसगढ़ प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने चंद्रकला ओझा को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड का प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया।
ग्रीन केयर सोसाइटी इंडिया के अध्यक्ष डॉ विश्वनाथ पाणिग्राही ने लगातार 4 दिनों तक चंद्रकला की तैराकी में सफ़लता के लिए हिम्मत हौसला बढ़ाया। मुख्य अतिथि गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, डॉ विश्वनाथ पाणिग्राही, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारियों, ग्राम वासियों के समक्ष ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया द्वारा चंद्रकला ओझा को “गोल्डन स्विमिंग गर्ल” का खिताब दिया गया।
ग्रीन केयर सोसाइटी इंडिया के डायरेक्टर अमुजुरी बिश्वनाथ ने बताया कि संस्था द्वारा सम्मान पत्र, गोल्ड मेडल एवं गोल्डन टैग पहनाकर चंद्रकला ओझा को सम्मनित किया गया। संस्था द्वारा शमी का पौधा भेंटकर पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण, जलवायु संतुलन का संदेश देते हुए सम्मान प्रदान किया गया। चंद्रकला के कोच ओम ओझा को भी सबसे कम उम्र के कोच के लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रदान किया गया। छत्तीसगढ़ के प्रतिभावान युवाओं को प्रेरणा तथा सहयोग करने से प्रदेश तथा देश का नाम विश्व चित्रपट पर रोशन करेंगे। इसे सामाजिक सहायता समझकर शासन, प्रशासन तथा संस्थाऐं भी सहयोग करनी चाहिए।