रोड रोलर पलटने से ऑपरेटर की दबकर मौत, सड़क समतलीकरण के दौरान हादसा

कोरबा : जिले में रोड रोलर पलटने से ऑपरेटर की मौत हो गई, हादसा सड़क के समतलीकरण के दौरान हुआ। अचानक रोड रोलर अनियंत्रित होकर पलट गया। इसके चलते ऑपरेटर उसी के नीचे दब गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने किसी तरह शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

जानकारी के मुताबिक, रोहतक निवासी रघु सिंह (45) कवर्धा की कन्हैयालाल कंस्ट्रक्शन कंपनी में रोड रोलर ऑपरेटर था। मंगलवार को कंपनी की ओर से सिल्ली गांव के पास सड़क किनारे मिट्टी लेबल करने का काम हो रहा था। इसे रोडरोलर से रघु कर रहा था। तभी अचानक से रोड रोलर अनियंत्रित हो गया और पलट गया। रोड रोलर के नीचे दबने से रघु की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसा होते देख वहां काम कर रहे कर्मचारियों ने सूचना कंपनी के अधिकारियों को दी। इस बीच पुलिस भी पहुंच गई और शव को कड़ी मशक्कत के बाद वहां से बाहर निकाला गया। थाना प्रभारी राजू श्रीवास्तव ने बताया कि, कन्हैयालाल अग्रवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी में रघु सिंह पिछले कई सालों से काम कर रहा था। उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button