पोस्ट मार्टम ने खोला हत्या का राज : विवाद के बाद पति ने की पत्नी की हत्या, मौत का राज छुपाने गढ़ी झूठी कहानी

दुर्ग। पत्नी की हत्या कर राज छिपाने के लिए पति ने शव को सामुदायिक केंद्र ले जाकर डॉक्टरों को दिल का दौरा पड़ना बताया था. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने आरोपी की साजिश को बेनकाब कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है.
घटना पाटन की है. 35 वर्षीय प्रीति ने विवाद होने के बाद अपने पहले पति को छोड़कर बीते छह सालों से अपने तीन बच्चों के साथ 30 वर्षीय होरी लाल वर्मा के साथ ग्राम पंदर में रह रही थी. आरोपी होरी लाल वर्मा ने पुलिस को बताया कि प्रीति शराब पीकर आए दिन उसके साथ लड़ाई-झगड़ा किया करती थी. 10 सितंबर की रात को फिर से दोनों के बीच में लड़ाई-झगड़ा हुआ. अगले दिन शाम को बेटी के ट्यूशन में जाने के बाद प्रीति शराब के नशे में फिर से झगड़ा करने लगी, जिस पर आरोपी द्वारा प्रीति को जमीन में गिराकर उसका गला दबा दिया.
प्रीति के मर जाने के बाद आरोपी ने उसके लाश को उठाकर खाट में लिटा दिया और बाद में अपनी माँ और अन्य रिश्तेदारों को बुला लिया. पुलिस के साथ सभी रिश्तेदारों को बताया कि प्रीति चक्कर खाकर गिर गई है. शव को पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी ले जाने के बाद झूठ बोलकर डॉक्टरों को गुमराह किया, लेकिन पीएम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने मौत का कारण दम घुटने से बताया, जिसके बाद पुलिस ने पति होरीलाल से कड़ाई से पूछताछ की, जिस पर आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया.