नक्सलियों ने शांति वार्ता के लिए जारी किया लेटर, लिखा “नक्सली हथियार छोड़ने के लिए तैयार…”

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ में लाल आतंक अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है. इसी बीच नक्सलियों ने पहली बार हथियार छोड़ने और युद्धविराम की घोषणा की है. वहीं एक वायरल हो रहा पत्र नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय की ओर से बताया जा रहा है. इसके पहले भी नक्सली अभय की ओर से कई लेटर जारी किया गया था.
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी बीच नक्सलियों का एक लेटर वायरल हो रहा है, जिसके मुताबिक नक्सली हथियार छोड़ने के लिए तैयार हो गए हैं. दावा किया जा रहा है कि नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय ने पत्र जारी कर शांति वार्ता की बात कही है. साथ ही साथ हथियार छोड़कर भविष्य में देश की राजनैतिक पार्टियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने की बात भी कही है.
कौन हैं नक्सली अभय?
नक्सलियों की ओर से लेटर जारी करने वाला केंद्रीय कमेटी का मोल्लोजुला वेणुगोपाल उर्फ अभय उर्फ भूपति खुखांर नक्सली है. जो देव जी के साथ नक्सलियों के महासचिव का दावेदार है. इसे नक्सलियों का सबसे बड़ा रणनीतिकार के तौर पर भी जाना जाता है. वहीं 64 साल के अभय उर्फ भूपति को नक्सली संगठन की कमान मिल सकती है.
खुंखार नक्सली किशनजी का है छोटा भाई
करीमनगर, तेलंगाना का रहने वाला अभय पोलित ब्यूरो सदस्य, सेंट्रल कमिटी सदस्य और केंद्रीय प्रवक्ता के पद पर रहा है. इतना ही नहीं ये खुंखार नक्सली किशनजी का छोटा भाई और नक्सलियों की सीसी मेंबर रही सुजाता का देवर है. वहीं अभय शीर्ष नक्सल पद पोलित ब्यूरो सदस्य है. जिस पर ढाई करोड़ से ज्यादा का इनामी है.