भीषण सड़क हादसा : छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रेलर से भिड़ी, 4 लोगों की मौत

रायपुर : रविवार को जौनपुर जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ. जहां श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रेलर से टकरा गई. हादसे में अब तक चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के निवासी हैं.
जौनपुर में सड़क हादसा, छत्तीसगढ़ के 4 लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ से 50 श्रद्धालुओं से भरी बस अयोध्या गई थी. अयोध्या दर्शन करने के बाद सभी श्रद्धालु वाराणसी श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए जा रहे थे. भोर में करीब तीन बजे बस लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर में पहुंची थी. जहां ट्रेलर को ओवरटेक करने के चक्कर में बस टकरा गई. इस हादसे में अबतक 4 लोगों की मौत हो गई है. अब तक चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
मृतकों और घायलों की पहचान
इस सड़क हादसे में बस सवार अपरन भवन की 30 वर्षीय पत्नी आशा भवन (निवासी पीवी-18 थाना गोंडा, जिला कांकेर), कुशव साहू की पत्नी गुलाब (निवासी अम्मीडीह टोला गांव, थाना डांगर गांव, जिला राजनाथगांव), बस चालक दीपक समेत कुल चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई.
घायलों में सुधा मंडल (निवासी पीवी-18 थाना गोंडा, जिला कांकेर), लखन दास (निवासी पीवी-18 थाना गोंडा, जिला कांकेर), वीरेंद्र मंडल (निवासी पीवी-3 थाना गोंडा हूर, जिला कांकेर), सोमेश साहू (निवासी ढाबा, जिला राजनाथगांव) सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.