‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ सभा में शामिल होने पहुंचे सचिन पायलट, भूपेश बघेल को पीसीसी चीफ बनाने की मांग पर दिया बड़ा बयान

रायपुर : आज बिलासपुर में कांग्रेस ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ सभा होने जा रही है. इसी में शामिल होने प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट रायपुर पहुंचे. जहां उन्होंने ने ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ सभा को लेकर जानकारी दी. वहीं उन्होंने भूपेश बघेल को पीसीसी चीफ बनाने की मांग और रविंद्र चौबे के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दिया है.
‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ सभा में शामिल होने पहुंचे सचिन पायलट
कांग्रेस आज बिलासपुर में ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ सभा करने जा रही है. इसमें शामिल होने के लिए प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट रायपुर पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि वोट चोरी के प्रकरण को लेकर राहुल गांधी ने तमाम तथ्य रखे. निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट नहीं देने का कानून बदल दिया. यह तमाम चीजें दर्शाती है कि कुछ ना कुछ गड़बड़ी है. इसको लेकर आगे भी खुलासा करेंगे. छत्तीसगढ़ की जनता को भी बताएंगे कैसे वोट चोरी हो रही है. बिलासपुर के अंदर आज प्रदेश स्तरीय सम्मेलन कर रहे हैं. इसके बाद हस्ताक्षर अभियान भी कांग्रेस करेगी.
भूपेश बघेल को पीसीसी बनाने की मांग सचिन पायलट का बड़ा बयान
वहीं कांग्रेस में भूपेश बघेल को पीसीसी बनाने की मांग और चुनाव नेतृत्व की चल रही लड़ाई पर प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव लड़ती है, तो पार्टी चुनाव लड़ती है. सभी व्यक्ति को जिम्मेदारी दी जाती है. हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे व्यक्ति विशेष का मामला नहीं है. डबल इंजन की सरकार केवल धुआं फेक रही है. जनता के परेशानियों का काम नहीं कर रही है.
नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के नेताओं को अपने चमचों के संभालने वाले निर्देश पर सचिन पायलट ने कहा कि- जिस प्रकार बीजेपी ने मार्गदर्शन मंडल बनाया गया. जिन नेताओं ने पार्टी को बनाने की भूमिका निभाई वह कहां है यह बड़ा सवाल है? कैसे वह गायब हो गए सब. हम विपक्ष में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं और जहां सरकार में है वहां जनता के लिए काम कर रहे हैं. कांग्रेस डिसिप्लिन पार्टी है.
भाजपा राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश करती है
उन्होंने यूनिफाइड कमांड की बैठक को लेकर कहा कि इसमें राजनीतिक फायदा लेने की कोशिश बीजेपी करती है. इस मामले में ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाता है, पर काम कैसे हो रहा है पारदर्शीता रहनी चाहिए.
उपराष्ट्रपति चुनाव पर बोले पायलट
आज हो रहे उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि देश की जनता जान नहीं पाई पूर्व उपराष्ट्रपति अभी कहां है. अचानक उन्होंने क्यों पद त्याग दिया..? धनखड़ साहब बहुत दबंग व्यक्ति हैं, लंबे समय से हम उन्हें जानते हैं. क्या कारण है कि अचानक वह चुप हो गए सच्चाई क्या है कि पद खाली क्यों किया गया? कभी ना कभी इसकी पोल जरूर खुलेगी. उम्मीद है हमारे प्रत्याशी को अच्छा समर्थन मिलेगा.