VIDEO दर्दनाक हादसा : कच्ची दीवार ढही, युवक दबा… इलाज के दौरान मौत, वीडियो वायरल

दुर्ग : दुर्ग जिले से एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अचानक ढही कच्ची दीवार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है।
वीडियो में साफ दिखता है कि एक युवक रास्ते से गुजर रहा था। तभी अचानक पास में खड़ा कच्चा मकान भरभराकर गिर पड़ा और युवक उसके मलबे में दब गया। हादसे में युवक सीधे पास की कंक्रीट नाली पर गिरा और उसका सिर बुरी तरह फट गया।
घायल युवक को तुरंत इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन गंभीर चोटों की वजह से उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान विनय कुमार चंदनिया (31 वर्ष) के रूप में हुई है, जो राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कोकपुर का निवासी था।
परिजनों ने बताया कि विनय अपनी बहन के इलाज के सिलसिले में गुंडरदेही अपने चाचा के घर आया हुआ था। इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा घटा और उसने अपनी जान गंवा दी।
अचानक हुए इस हादसे और उसका वीडियो सामने आने के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। ग्रामीण प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि जर्जर और जमींदोज़ हो चुके कच्चे मकानों को जल्द चिन्हांकित कर हटाया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।