छठ और दिवाली पर रेलवे की सौगात, दुर्ग और पटना के बीच चलेगी यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनें

रायपुर : त्योहारों में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने धनतेरस और दीपावली के दौरान दुर्ग और पटना के बीच दिवाली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. गाड़ी संख्या 08795, 19 अक्टूबर को दोपहर 2:50 बजे दुर्ग से चलेगी और 20 अक्टूबर को शाम 4:30 बजे पटना पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 08796, 20 अक्टूबर को शाम 6:10 बजे पटना से रवाना होकर 21 अक्टूबर को रात 11:20 बजे दुर्ग पहुंचेगी. इस ट्रेन में भी 18 कोच होंगे, जिनमें 2 एसएलआर, 5 जनरल और बाकी रिजर्वेशन कोच रहेंगे. इससे त्योहार पर बढ़ती भीड़ में लोगों को आरामदायक सफर का विकल्प मिलेगा.

गोंदिया और पटना के बीच भी चलेगी विशेष ट्रेन

वहीं रेलवे ने छठ पूजा पर गोंदिया और पटना के बीच विशेष ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. गाड़ी संख्या 08897 गोंदिया से 23 और 24 अक्टूबर को चलेगी, वहीं पटना से गाड़ी संख्या 08898, 24 और 25 अक्टूबर को रवाना होगी. इस ट्रेन में कुल 18 कोच होंगे, जिनमें 2 एसएलआर, 5 जनरल, 8 स्लीपर, 2 एसी थ्री और 1 एसी टू शामिल होंगे. यात्रियों को त्योहार पर घर जाने में इससे बड़ी राहत मिलेगी.

यात्रियों को टिकटिंग में नई सुविधा

रेलवे ने टिकटिंग को आसान बनाने के लिए भी नई पहल शुरू की है. रायपुर स्टेशन पर हाल ही में UTS टिकटिंग सेवा की शुरुआत की गई है. इससे अब यात्रियों को लंबी कतारों में खड़े रहने की जरूरत नहीं होगी. लोग आसानी से टिकट लेकर ट्रेन पकड़ सकेंगे और समय की बचत होगी. रायपुर रेल मंडल ने इसकी शुरुआत की थी. आने वाले समय में इसे अन्य व्यस्त स्टेशनों पर भी लागू करने की योजना है.

त्योहारों पर यात्रा का आराम

छठ और दिवाली पर स्पेशल ट्रेनें चलने से यात्रियों को समय पर घर पहुंचने और आरामदायक सफर का लाभ मिलेगा. वहीं, नई टिकटिंग सेवा से लोगों को स्टेशन पर भीड़ से राहत मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds