खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई : 3 हजार राशन कार्ड निरस्त, बीपीएल कार्डधारकों में सामने आई बड़ी गड़बड़ी

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में खाद्य विभाग द्वारा बड़ा एक्शन लिया गया है. फ्री राशन स्कीम को लेकर केंद्र सरकार के निर्देश के बाद विभाग की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इसके तहत राशन वितरण और बीपीएल कार्डधारकों में बड़ी गड़बड़ी सामने आने के लिए 3000 बीपीएल राशनकार्ड को रद्द कर दिया गया है. गरीबों को राहत पहुंचाने के लिए बनाई गई योजना फ्री राशन वितरण योजना में फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है.
बस्तर में 3 हजार लोगों के राशनकार्ड रद्द
बस्तर जिले में हजारों ऐसे फर्जी बीपीएल राशन कार्ड मिले हैं, जिनके जरिए अमीर और सरकारी अफसर तक राशन ले रहे थे. जांच के बाद तीन हजार से अधिक फर्जी राशनकार्ड रद्द कर दिए गए हैं. केंद्र सरकार के निर्देश पर बस्तर जिले में खाद्य विभाग ने बीपीएल राशन कार्ड की जांच शुरू की थी. जांच में अब तक 63 हजार से ज्यादा संदिग्ध कार्डधारी सामने आए हैं. इनमें मृत व्यक्तियों के नाम पर बने कार्ड, लंबे समय से राशन नहीं लेने वाले लोग और ई-केवाईसी नहीं कराने वाले उपभोक्ता शामिल हैं.
अफसर और व्यापारी ले रहे थे बीपीएल कार्ड का लाभ
खाद्य विभाग की टीम ने अब तक तीन हज़ार से ज्यादा कार्ड निरस्त कर दिए हैं. जांच में यह भी खुलासा हुआ कि छह लाख से अधिक वार्षिक आय वाले लोग, बड़े व्यापारी, उच्च पदस्थ सरकारी कर्मचारी और संपन्न किसान भी बीपीएल कार्ड का फायदा ले रहे थे. सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि जिले के 98 सरकारी अधिकारी जो ऊंचे पदों पर कार्यरत हैं, उनके नाम पर भी BPL कार्ड जारी किया गया था. यही नहीं 25 लाख रुपए से अधिक टर्नओवर वाले 9 व्यापारी भी BPL कार्डधारी पाए गए.
जारी रहेगा एक्शन
फूड अधिकारी घनश्याम राठौर ने बताया कि जांच के दौरान अब तक 3000 फर्जी कार्ड रद्द किए जा चुके हैं. जिन हितग्राहियों की सालाना आय अधिक है या सरकारी नौकरी व व्यवसाय से जुड़े हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. हमारा उद्देश्य है कि योजनाओं का लाभ सिर्फ असली गरीब परिवारों तक पहुंचे.