भाजयुमो के पूर्व प्रदेश मंत्री अमित शाह मैशेरी ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, लिखा “सरकार मे आए व्यापारी तथाकथित नेता…”

रायपुर : छत्तीसगढ़ में साय मंत्रिमंडल की हलचल तेज है. जानकारी के मुताबिक 18 अगस्त की शाम 4 बजे के बाद प्रदेश को 3 नए मंत्री मिल सकते हैं. इस सुगबुगाहट के बीच भाजयुमो के पूर्व प्रदेश मंत्री अमित शाह मैशेरी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की है. उन्होंने इस पोस्ट के जरिए नए मंत्रियों को लेकर विरोध जताया है. उन्होंने लिखा- ‘सरकार मे आए व्यापारी तथाकथित नेता सरकार में अपना व्यापार करने आएंगे और सरकार जाने के बाद दूसरी सरकार में शामिल हो जाएंगे.’
अमित शाह मैशेरी ने जताया विरोध
भातीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री अमित शाह मैशेरी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने लिखा- ‘यह पोस्ट अवसरवादी व्यापारियों के लिए….. निस्वार्थ संघर्षशील कार्यकर्ता विपक्ष/पक्ष में पार्टी संगठन के साथ हर परीस्थिति मे खड़े रहता है पर सरकार में आए व्यापारी तथाकथित नेता सरकार में अपना व्यापार करने आएंगे और सरकार जाने के बाद दूसरी सरकार में शामिल हो जाएंगे…..’
बता दें कि छत्तीसगढ़ में साय कैबिनेट विस्तार की हलचल तेज है. माना जा रहा है कि 18 अगस्त की शाम को प्रदेश को 3 नए मंत्री मिल सकते हैं. मंत्रिमंडल विस्तार में नए मंत्रियों के लिए जो नाम सामने आए हैं उसमें कई नाम ऐसे भी हैं, जो कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल हुए.
साय कैबिनेट विस्तार की हलचल तेज
18 अगस्त की शाम 4 बजे के बाद 3 नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण की जानकारी सामने आ रही है. आज सीएम विष्णु देव साय दुर्ग दौरे पर रहेंगे. यहां से शाम 4 बजे तक रायपुर लौट आएंगे. इसके बाद उनके कार्यक्रम को आरक्षित रखा गया है. वहीं, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भी आज दिल्ली दौरे पर जा रहे है. ऐसे में माना जा रहा है कि उनके दौरे से पहले नए मंत्री शपथ ले सकते हैं.