चाकू दिखाकर स्कूली छात्राओ को डरा रहा था, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले के ग्राम कोसमंदी में एक चिंताजनक घटना सामने आई है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसमंदी के पास छात्राओं को चाकू दिखाकर डराने- धमकाने वाले युवक को पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। मामला पलारी थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, विद्यालय के प्राचार्य ने पुलिस को शिकायत में बताया कि, आसपास के गांवों से पढ़ने आने वाली छात्रा कुछ असामाजिक तत्वों की हरकतों से डरी हुई हैं। आरोपी छात्राओं का रास्ता रोककर अश्लील गालियां देता और चाकू लहराकर उन्हें भयभीत करता था, जिससे कई छात्राओं के मन में पढ़ाई छोड़ने का विचार आने लगा था।
आरोपी के पास से चाकू बरामद
बताया जा रहा है कि, जांच में आरोपी की पहचान रामेश्वर साहू (22) पिता पुरन लाल साहू, निवासी ग्राम कोसमंदी के रूप में हुई। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बड़ा चाकू बरामद कर जब्त किया। आरोपी पर धारा 296, 351(2) बीएनएस एवं 26, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
हर जगह असामाजिक तत्वों का अड्डा
यह घटना केवल एक गांव की नहीं बल्कि हर स्कूल के आस पास -असामाजिक तत्वों का अड्डा रहता है, पुलिस को स्कूलों के आस पास अभियान चलाकर ऐसे असामाजिक तत्वों पर तुरंत और कड़ी कार्रवाई होना जरूरी है, ताकि छात्राएं निर्भीक होकर शिक्षा प्राप्त कर सकें।