सीएम विष्णुदेव साय आज स्वच्छता संगम 2025 कार्यक्रम में होंगे शामिल

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सुबह करीब 11:20 बजे हेलीकॉप्टर से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे. बिलासपुर में वे शहीद विनोद सिंह कौशिक मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे. इसके साथ ही वे स्वच्छता संगम 2025 कार्यक्रम में भी भाग लेंगे. कार्यक्रमों के बाद मुख्यमंत्री शाम करीब 4 बजे रायपुर लौटेंगे. मुख्य सचिव अमिताभ जैन आज आदि कर्मयोगी अभियान का शुभारंभ करेंगे.
इस कार्यक्रम का आयोजन आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है. विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. अभियान के तहत जिला मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित किया जाएगा. यह कार्यक्रम दो चरणों में आयोजित होगा. पहला चरण 11 से 14 अगस्त और दूसरा चरण 18 से 21 अगस्त तक. इसका आयोजन रायपुर के एक निजी होटल में किया जाएगा.