दुर्ग संभाग के 1896 सहायक शिक्षकों का पदोन्नति का आदेश जारी, टीचर्स एसोसिएशन ने दी बधाई

रायपुर: छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के सतत प्रयास से दुर्ग संभाग अंतर्गत सहायक शिक्षक से शिक्षक के पद पर बहुप्रतीक्षित पदोन्नति आदेश अंततः जारी हो गया है। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि संयुक्त संचालक दुर्ग द्वारा 6 अप्रैल को जारी पदोन्नति आदेश के अनुसार संभाग के 1896 सहायक शिक्षकों को शिक्षक के पद पर पदोन्नति का लाभ प्राप्त हुआ है।

इसमें कबीरधाम व बेमेतरा जिले के भी शिक्षक शामिल है। ओवरऑल इस सूची में ईएलबी  संवर्ग के 1630 एवं टीएलबी संवर्ग के 266 शिक्षक शामिल है। ईएलबी संवर्ग में गणित के 433, विज्ञान के 287, अंग्रेजी के 504, सामाजिक विज्ञान के 76 एवं हिंदी के 330 सहायक शिक्षकों को पदोन्नति का लाभ मिला है। इसी प्रकार टीएलबी संवर्ग में गणित में 88, विज्ञान में 70, अंग्रेजी में 44, सामाजिक विज्ञान में 15 एवं हिंदी में 49 सहायक शिक्षक पदोन्नत हुए हैं। पदोन्नत सहायक शिक्षकों को कॉउंसलिंग के माध्यम से पदांकन किया जाएगा।

एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि सहायक शिक्षकों को सातवें वेतनमान में पे बैंड 5200-20200 पर ग्रेड पे 2400 रुपए में वेतन मेट्रिक्स लेवल-6 का वेतन प्राप्त हो रहा है, जो शिक्षक पद पर पदोन्नति के बाद बढ़कर पे बैंड 9300-34800 पर ग्रेड पे 4200 में वेतन मेट्रिक्स लेवल-8 का वेतन प्राप्त होगा|

पदोन्नति के संबंध में सौंपा गया था ज्ञापन

ज्ञात हो कि पदोन्नति के सबन्ध में एसोसिएशन की जिला इकाई सतत प्रयासरत रहा है, जिसके तहत पदोन्नति में हो रहे विलम्ब से सहायक शिक्षकों को अन्य संभाग से वरिष्ठता में पिछड़ने को दृष्टिगत रखते हुए दुर्ग संभग से भी पदोन्नति आदेश अविलंब जारी करने की मांग किया था। इसके पहले विगत 17 मार्च को जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से शिक्षा सचिव व संयुक्त संचालक के नाम पदोन्नति संबंधी पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा था. इस प्रयास का सार्थक परिणाम भी सहायक शिक्षकों की पदोन्नति के रूप में प्राप्त हुआ है

वन टाइम रिलेक्सेशन के तहत मिला पदोन्नति

छग स्कूल शिक्षा सेवा शैक्षिक एवं प्रशासनिक संवर्ग भर्ती तथा पदोन्नति नियम 2019 के अनुसार शिक्षक एल. बी. संवर्ग की पदोन्नति के लिए संविलियन तिथि से पांच साल का शिक्षण अनुभव निर्धारित है। शिक्षक एलबी संवर्ग का संविलियन 2018, 2019 व 2020 में हुआ है, जिसके अनुसार पदोन्नति के लिए संविलियन तिथि से सेवा अवधि पांच साल से कम है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए छग टीचर्स एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार व शासन के समक्ष एलबी संवर्ग के शिक्षकों को शिक्षण अनुभव में वन टाइम रिलेक्सेशन देते हुए पदोन्नति की मांग किया था, जिसे शासन ने मानते हुए पांच साल के निर्धारित शिक्षण अनुभव को एक बार के लिए घटाकर तीन साल किया है। इसी वन टाइम रिलेक्सेशन के तहत शिक्षक एलबी संवर्ग को पदोन्नति का लाभ प्राप्त हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button