हिमालयन हाईट्स में दिनदहाड़े चोरों के गैंग ने बोला धावा, आधा दर्जन मकानों में हुई चोरी

रायपुर. देवपुरी रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड की कॉलोनी हिमालयन हाईट्स में दिनदहाड़े चोरों के गैंग ने धावा बोला. कॉलोनी के सूने मकान चोरों के निशाने पर रहे. आधा दर्जन मकानों के ताले तोड़े जाने की सूचना राजेन्द्रनगर थाने को दी गई है. पुलिस ने एयरपोर्ट कर्मी भावना यदु की रिपोर्ट पर जुर्म दर्ज किया है.
एक ही रिपोर्ट में कई मकानों में चोरी होने की सूचना दर्ज कर ली गई है. दो मकानों से डेढ़ लाख की चोरी की जानकारी दी गई है. जबकि एयरपोर्ट कर्मी के ही मकान से मंगलसूत्र, चांदी के पायल, बिछिया, सोने की बाली चोरी गई है. भावना यदु ने पुलिस को बताया कि वह दोपहर में एक बजे घर में ताला लगाकर एयरपोर्ट ड्यूटी के लिए निकली थी. दोपहर में ढाई बजे उन्हें कॉलोनी के चंद्रशेखर साहू ने सूचना फोन से दी.
उन्हें बताया गया कि उनके घर में भी चोरी हुई है. भावना यदु कॉलोनी पहुंची तो मेन गेट का ताला टूटा पाया. ब्लॉक 4 निवासी अनीश कुमार के मकान से चार कलाई घड़ियां, 10 हजार कैश, चांदी का पायल, ब्रेसलेट, सिक्के चोर ले गए हैं. पुलिस को जानकारी दी गई है कि कॉलोनी के कई और लोगों के मकान के ताले टूटे हैं.