चैतन्य बघेल से मिलने आज रायपुर आएंगे सचिन पायलट, दौरे से पहले भाजपा ने तसा कंस, कहा- ‘घोटालेबाज से मिलने उड़कर आ रहे…’

रायपुर : छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट आज रायपुर दौरे पर रहेंगे. वह पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से मिलने के लिए रायपुर आ रहे हैं. 3200 करोड़ के शराब घोटाले में फंसे चैतन्य बघेल से मुलाकात के बाद सचिन पायलट कांग्रेस के नेताओं से ईडी की कार्रवाई को लेकर चर्चा करेंगे.
कांग्रेस नेता सचिन के दौरे को लेकर भाजपा ने तंज कसा है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए छत्तीसगढ़ भाजपा ने लिखा कि घोटालेबाज से मिलने उड़कर आ रहे हैं पायलट.