रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा : इंटरनेट में कितना समय बर्बाद कर रहे लोग? सबसे ज्यादा रील देख रहे लोग

रायपुर : आजकल इंटरनेट के दौर में लोग अपना ज्यादातर समय मोबाईल चलाने और रील देखने में बताया रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि लोग कितना समय इंटरनेट में बर्बाद कर रहे है…? इंटरनेट का फायदा भी है और नुकसान भी है, लेकिन लोग फायदा से ज्यादा नुकसान कर रहे है. कई घंटे तो केवल रील देखना में बर्बाद हो जा रहा है. इसे लेकर रिसर्च में बड़ा खुलासा हुआ है.
इंटरनेट में कितना समय बर्बाद कर रहे लोग?
आज हर इंसान का सबसे करीबी साथी मोबाइल ही है, सोने से पहले और सोकर उठने के बाद सबसे पहला काम मोबाइल चेक करना होता है. भारत में पिछले 14 साल में 80 करोड़ इंटरनेट यूजर्स बढ़े है. 2010 में भारत में 100 मिलियन लोग यानी 10 करोड़ लोग ही इंटरनेट चलाते थे अब 2024 तक 900 मिलियन लोग इंटरनेट चलाते है. मतलब 90 करोड़ लोग बिना इंटरनेट के नहीं रह सकते है. हर महीने एक भारतीय 27.5 GB डाटा का इस्तेमाल करता है.
सबसे ज्यादा रील देख रहे लोग
फोर्ब्स इंडिया के अनुसार लोग मोबाइल डाटा का इस्तेमाल सबसे ज्यादा वीडियो रील देखने में कर रहें है. 70-80 प्रतिशत डाटा वीडियो देखने में इस्तेमाल करते है…सोशल मीडिया चलाने के लिए 10 प्रतिशत डाटा और गूगल में सर्च करने के लिए 14 प्रतिशत डाटा का इस्तेमाल करते है.
सबसे ज्यादा इस देश के लोग इंटरनेट पर बिता रहे समय
लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि भारत इंटरनेट में सबसे ज्यादा समय बर्बाद करने वाला देश नहीं है, भारत से ज़्यादा रीलबाज़ कौन है देखना चाहते हैं.
भारत में एक औसत के हिसाब से हर व्यक्ति एक दिन में 6 घंटा 36 मिनट इंटरनेट में समय बिता रहें हैं…सबसे ज्यादा दक्षिण अफ्रीका के लोग हर दिन 9 घंटे 21 मिनट समय बर्बाद कर रहें है. ब्राजील वाले भाई लो भी कम नहीं है हर दिन 9 घंटे 12 मिनट समय बर्बाद कर रहें है. रूस के लोग हर दिन 8 घंटे 29 मिनट इंटरनेट में समय बर्बाद कर रहे हैं.